युवा दिवस पर विद्यार्थियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
दिनांक 12 जनवरी को नवीन शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर युवा दिवस का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर संगोष्ठी आयोजित की गई एवं स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के फोटो पर माल्यार्पण कर की गई। प्रो. नीलम पाटीदार द्वारा स्वामीजी के जीवनचरित, उनके शिकाको व्याख्यान तथा युवाओं को दी गई उनकी प्ररेक शिक्षा के बारे व्याख्यान दिया गया। प्रो. राजेश बारिया ने अपने उदबोधन में विश्व पटल पर स्वामीजी के व्यक्तित्व और प्रभाव के बारे में बताया एवं डॉ. विजयता पंडित ने स्वामीजी के जीवन मे घटित कुछ घटनाओं का मार्मिक चित्रण किया।
ततपश्चात स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डॉ. अश्विन परमार ने युवा दिवस पर स्वास्थ्य संबंधी सलाह, मार्गदर्शन प्रदान किया।
स्वास्थ्य विभाग के अमले ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको का स्वास्थ्य परीक्षण जैसे एच.बी. टेस्ट, सिकल सेल टेस्ट एवं परामर्श दिया।
उक्त कार्यक्रम में प्रो. सायसिंग अवास्या, प्रो. कनु बड़ोले, प्रो. ओमप्रकाश कोठारी, प्रो. मोहन डुडवे, स्वास्थ्य विभाग से लेब टेक्नीशियन श्री जितेंद्र जुकाटिया, परामर्शदाता श्रीमती नूतन सोलंकी आदि उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रो. विशाल देवडा द्वारा एवं धन्यवाद आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार किया गया।