आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीराजपुर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा प्रतिभा महोत्सव का कॉलेज ओडोटिरियम मे आयोजन किया
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीराजपुर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा प्रतिभा महोत्सव का कॉलेज ओडोटिरियम मे आयोजन किया। कार्यक्रम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। जिसमें मुख्य रूप से डॉ. प्रमेय रेवड़ियां सर व अभाविप के प्रांत सहमंत्री श्री विनय जी चौहान उपस्थित रहे। डॉ.प्रमेय रेवड़ियां ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक ऐसे महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने शिकागो अमेरिका के विश्व धर्म सम्मेलन में हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व किया और सार्वभौमिक पहचान दिलाई। ओर आगे कहा कि संगठित होकर ही हम देश को विश्व गुरू बना सकते हैं। प्रांत सहमंत्री विनय चौहान ने कहा कि एबीवीपी प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाती है ,क्योंकि विवेकानंद बचपन से ही अद्भुत प्रतिभा के धनी थे जिसके चलते उन्होंने देश को विश्व पटल पर अलग पहचाना दिलाई न केवल देश मे बल्कि विदेशों मे भी लोग विवेकानंद की छवि के कायल है।
आज के दौर में देश का युवा केवल फोन में व्यस्त होकर रह गया। इससे समाज और मानवता खत्म होती जा रही है । युवाओ को स्वामी विवेकानंद जी के सपनो का भारत बनाने के लिए महापुरुषों का अध्ययन कर आगे बढ़ना चाहिए। संचालन छात्रा कार्यकर्ता सकुंतला चोंगड़ ने किया। एवं आभार जिला जनजाति प्रमुख सावल पचाया ने माना। इस वक्त जिला सह संयोजक निलेश सस्तिया, इकाई अध्यक्ष मदन डावर, इकाई मंत्री सारिका भिंडे, रमेश बारिया, टीना ओहरिया, डिंपल बामनिया, गीता अनिल मेड़ा, नगर मंत्री विश्वास अलावा, नारू मंडलोई, राकेश भाबर, सहित आदि कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।