Ad2
Banner1

विगत दिवस जोबट की घटना को लेकर पुलिस गंभीर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही

अवैध गतिविधियों में लिप्‍त असामाजिक तत्‍वों के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक की निगरानी में संपूर्ण जिलें में लगातार कार्यवाही जारी

Alirajpur पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि अवैध गतिविधियों में लिप्‍त असामाजिक तत्‍वों पर अलीराजपुर पुलिस की लगातार नजर बनी हुई है, कोई भी असामाजिक तत्‍व पुलिस की नजरों से बच नहीं सकता है। जोबट घटना के पश्‍चात से संपूर्ण जिले के गुण्‍डों/निगरानी बदमाशों पर एवं अवैध गतिविधियों में लिप्‍त असामाजिक तत्‍वाों पर लगातार कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर की निगरानी में जारी है। विगत दिवस जोबट में हुई घटना को जोबट में हुई घटना को अलीराजपुर पुलिस के द्वारा बहुत ही गंभीरता से लिया गया तथा उक्‍त घटना को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह की निगरानी में संपूर्ण जिलें में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसके तहत संपूर्ण जिलें के थानाक्षैत्रों में अवैध शराब बैचनें वालों पर 254 प्रकरण बनाये गये तथा करीबन लाखों रूपये की अवैध रूप से ढाबों/होटलों में बैची जा रही देशी/विदेशी शराब जप्‍त की गई है तथा 01 चार पहिया कीमती ढेड लाख रू0 का जप्‍त किया गया है। इसी प्रकार अवैध शराब के विरूद्ध विगत 24 घण्‍टें में थाना चांदपुर क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम फलियामउ से आरोपी अरविन्द पिता वेचला कनेश जाति भिलाला नि. फलियामऊ रायणी फलिया के मकान से 26 माउन्ट बीयर की पेटियों में जिसकी कुल मात्रा 312 बल्क लीटर किमती 81,000 रूपये की जप्‍त कर आरोपी को गिरफतार किया गया है।

असामाजिक तत्‍वों पर नकेल कसने की लिये प्रभावी कार्यवाही किया जाना आवश्‍यक है, जिसके तहत अभीतक 218 स्‍थाई/गिरफतारी वारण्‍टों को खोजा जाकर पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार करनें में सफलता अर्जित की है। अवैध हथियार के तहत भी कुल 18 प्रकरण बनाये गये, जिसमें 15 फालिये कीमती 3 हजार रू0 तथा 03 12बोर देशी कटटे कीमती 14 हजार रू0 की भी जप्‍त किये गये हैं। प्रतिबंधात्‍मक धाराओं के तहत भी प्रभावी कार्यवाही करते हुये 736 असामाजिक तत्‍वों पर कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार अवैधरूप से चलाये जा रहे जुआ/सटटा के तहत भी 24 प्रकरण बनाये जा चुके हैं। असामाजिक तत्‍वों की धरपकड हेतु लगातार आकस्मिकरूप से वाहनों की चैकिंग जारी है, जिसके तहत 3 हजार दो/चार पहिया वाहनों की चैकिंग की जाकर करीबन 13 लाख रू0 का समनशुल्‍क वसूला गया है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्‍वों पर पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है और आगे भी गुण्‍डा बदमाशों के विरूद्ध तथा अवैध गतिविधियों में लिप्‍त असामाजिक तत्‍वों के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ने निकाली गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ढोल मांदल बजाकर भगोरिया मैले मे खूब झूमे      |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |