Ad 1

गुण्‍डा/असामाजिक तत्‍वों की खेर नहीं। असामाजिक तत्‍वों पर पुलिस की पैनी नजर

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
असामाजिक तत्‍वों पर पुलिस के द्वारा लगातार नजर रखी जा रही

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्‍व में संपूर्ण जिलें में कार्यवाही जारी

अलीराजपुर:- पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जिलें में हुडदंग मचानें वाले, तैजगति से बाइक चलाने वाले बाइकर एवं छेडखानी करनें वाले असामाजिक तत्‍वों पर पुलिस के द्वारा लगातार नजर रखी जा रही संपूर्ण जिले के गुण्‍डों/निगरानी बदमाशों पर अलीराजपुर पुलिस के द्वारा सख्‍त कार्यवाही की जा रही है। गुण्‍डों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की संपूर्ण निगरानी पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा की जा रही है ताकि किसी भी स्‍तर पर गुण्‍डों को बख्‍शा नही जा सकें।

अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विगत 2 माहों से जिले के संपूर्ण थानाक्षैत्रों में लगातार कार्यवाही की जा रही है। चिन्हित गुण्‍डा/निगरानी बदमाशों का भौतिकरूप से सत्‍यापन कर चैकिंग की गई एवं सक्रिय बदमाशों के विरूद्ध धारा 110 जाफौ की कार्यवाही की गई है। समग्ररूप से कार्यवाही का विश्‍लेषण करते जिले में प्रतिबंधात्‍मक धाराओं के तहत करीबन 1500 से अधिक व्‍यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। 375 स्‍थाई/गिरफतारी वारण्‍टीयों को गिरफतार करनें में सफलता प्राप्‍त हुई है। 2 माहों में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा 377 प्रकरणों में करीबन 10 हजार लीटर से अधिक की अंग्रेजी शराब, जिसकी कुल कीमत 31 लाख रू0 तथा अवैध शराब में प्रयुक्‍त 07 चार पहिया वाहन, जिनकी कीमत 68 लाख, 50 हजार रू0 के जप्‍त किये गये हैं। अवैध हथियार के तहत भी 22 प्रकरण बनाये गये है, जिसमें देशी कटटा, कारतूस एवं फालिये जप्‍त किये गये हैं तथा जुआ सटटा एक्‍ट के तहत 29 प्रकरण बनाय जा चुके हैं। 4 हजार से अधिक दो पहिया/चार पहिया वाहनों की चैकिंग की कार्यवाही के दौरान करीबन 20 लाख रू0 से अधिक का समनशुल्‍क वसूला गया है। प्रभावीरूप से वाहन चैकिंग के दौरान ही थाना कोतवाली क्षैत्रान्‍तर्गत 02 वाहनचोर गिरोह का पर्दाफाश करनें में सफलता प्राप्‍त हुई तथा उनसे चार पहिया एवं दो पहिया 18 वाहनों को जप्‍त किया गया है।

विगत दिनों जोबट में हुई घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया है तथा उक्‍त घटना में शामिल सभी असामाजिक तत्‍वों को पुलिस के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं तथा 04 आरोपियों पर एनएसए की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है, जो जिले में एनएसए के तहत अबतक की सबसे बडी कार्यवाही हुई है। को गिरफतार कर माननीय न्‍यायालय प्रस्‍तुत किया गया है।

विगत दिनों अलीराजपुर कस्‍बें में चल रहे मेले में शांतिभंग करनें वाले बदमाशों को भी चिन्हित कर लिया गया है, इनके विरूद्ध भी पुलिस द्वारा सख्‍त कार्यवाही की जा रही है तथा आदतन अपराधियों पर बारीकी से निगाह रखी जा रही है।

जिलें में 11 मार्च से भौंगरिया उत्‍सव मनाया जाना है, जिसमें प्रतिबंधित हथियारों को भौंगरिया में लेकर आना प्रतिबंधित किया गया है। भौंगरिया सौहाद्रपूर्ण वातावरण में उत्‍साह के साथ मनाया जा सके, इसके लिये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा चाकचौबन्‍द व्‍यवस्‍था हेतु कार्ययोजना बनाई गई है तथा यातायात व्‍यवस्‍था को भी सुदृढ किया गया है। भौंगरिया के पश्‍चात होली त्‍योहार को लेकर भी जिलें के समस्‍त थानों शांति समिति की बैठकें ली जा रही है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिलें में अमन शांति बनी रहे, जिस हेतु असामाजिक तत्‍वों पर सख्‍ती से कार्यवाही करना पुलिस की प्राथमिकता में है। असामाजिक तत्‍वों पर पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है । पुलिस का स्‍पष्‍ट संदेश है कि, किसी भी स्‍तर पर अराजकता फैलानें वाले तत्‍वों को बख्‍शा नहीं जावेगा।

कोरोना कर्मवीर योद्धा पदक अलंकरण समारोह का आयोजन।     |     सय्यद अबुल हसन बाबा का 83 वा उर्स 2 व 3 फरवरी को, मशहूर फनकार जुनेद सुल्तानी पेश करेगे सुफियाना कलाम।     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |     14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     लोक अधिकार मंच अलीराजपुर का एक ही नारा है कुपोषण मुक्त गांव हो हमारा, सोंडवा ब्लॉक कमिटी की त्रैमासिक बैठक संपन्न।     |