शाहीद मकरानी निर्वाचन प्रतिक्रया से जामा मस्जिद सदर अध्यक्ष चुने गये
अलीराजपुर जामा मस्जिद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का चुनाव वोटिंग के माध्यम से हुआ है जिसके चलते अध्यक्ष पद हेतु कुल 8 फार्म भरे गये थे जिसमे समय सीमा तक कुल 6 उम्मीदवार शैश बचे है जिनके नाम इस प्रकार है।
👉वहाब कुरेशी
👉असलम निजामी
👉आशीकुद्दीन मकरानी
👉इम्तियाज खान
👉रमीज राजा बाबा
👉शाहीद मकरानी
इन छै मे से पाँच उम्मीदवारो ने अपनी उम्मीदवारी जताई थी जिसमे पहले उम्मीद वार के रुप मे खडे वहाब कुरैशी द्वारा अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर चुनाव नही लड़ने का फैसला किया गया और जामा मस्जिद मे चुनाव से दो दिन पहले ही सर्व मुस्लिम समाज के सामने शहर काजी सैयद हनीफ़ कादरी चिश्ती को लेटर लिखकर चुनाव न लड़ने का एलान कराया गया जिसके चलते वो चुनाव से दूर रहे और वहाब कुरैशी को मिलने वाले वोट निरस्त माने गये वहाब कुरैशी अपनी दावेदारी से पहले ही अपनी स्वकच्छता से बाहर हो गये थे।
जिसके चलते आज दिनांक 6 /3/2022 को वोटिंग वेलेट पेपर के माध्यम से चुनाव हुऐ है जिसमे चुनाव का निर्णय वोटिंग के तुरंत बाद मुस्लिम जमात खाना मे 7 बजे सुनाया गया जिसमे शाहीद मकरानी ने 59 मतों से जीत हासिल की और अब सदर पद का दाईत्व संभालेगे।
प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ़ कादरी चिश्ती द्वारा चुनाव समिति बनाकर शान्ति पुर्वक तरीके से मतदान कराने हेतु समिति का गठन किया गया और चुनाव शान्ति पुर्वक तरीके से हुऐ शहर काजी ने चुनाव समिति सहित समाज जन का आभार व्यक्त किया।