पालाको के जन सहयोग से ज्ञान दूत, कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ कलेक्टर महोदय के द्वारा किया गया
साजिद शेख की रिपोर्ट ✍🏻
आंबुआ बोरझाड़ ग्रामीण अंचल की माध्यमिक शाला मोटाउमर जनशिक्षा केन्द्र बोरझाड जनपद शिक्षा केन्द्र उदयगढ़ में पालको ने जनसहयोग से 5 कम्प्यूटर इंस्टॉल कर कम्प्यूटर कक्ष का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह सहायक आयुक्त मैम जानकी यादव जोबट एसडीएम देवकी नंदन सिंह डीपीसी डॉ एम के द्विवेदी एपीसी अविनाश वाघेला जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदयगढ़ पवन शाह नायब तहसीलदार सरिता मेम खंड शिक्षा अधिकारी गिरधर ठाकरे खंड स्रोत समन्वयक राम सिंह सोलंकी प्रभारी प्राचार्य सरदार बघेल जन शिक्षक दशम सिंह चौहान जन शिक्षक आसिफ शेख साला प्रभारी शक्ररु बघेल स्टाफ में कुंवर सिंह भिंडे कलम सिंह चौहान एवं अतिथि श्रीमती इंदिरा चौहान एवं सरपंच प्रतिनिधि गणपत चौहान एवं कुशल चौहान वा ग्रामीण का सहयोग रहा समस्त स्टाफ के द्वारा सभी का आभार माना।