अलीराजपुर के डान बोस्को स्कूल के उत्पल सोनी ने किया माता पिता व आलीराजपुर जिले का नाम रोशन
अलीराजपुर जिलेके जनपद पंचायत के लेखापाल श्री राजेश जी सोनी के सुपुत्र उत्पल सोनी का (चयन) सिलेक्शन युगांडा की कम्पनी में ए एस पी मैनेजर पद पर हुई नियुक्ति परिवारजनों और* *समाजजनों में खुशी की लहर होनहार स्वर्णकार समाज के युवा उत्पल सोनी ने कड़ी मेहनत के दम पर युवाओं को संदेश दिया कि अगर मेहनत आदत बन जाए तो *मंजिल दूर नही। उत्पल की सफलता से माता पिता समाज जन का* *अलीराजपुर जिले का नाम तो रोशन हुआ ही साथ ही युवाओं को भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया साथ ही युवा उत्पल ने अपनी *काबिलियत कड़ी मेहन्नत के दम पर यह साबित कर दिया के लक्ष्य कितना ही बड़ा हो अगर आप मेहनत करते हे तो सफलता देर सही मिलती जरूर हे बता दे कि उत्पल ने हाईस्कूल तक कि पढ़ाई अलीराजपुर की डॉन बॉस्को स्कूल में की थी जिसके बाद उत्पल आगे की पढ़ाई करने के लिए इंदौर चले गए
जँहा उन्होंने इंदौर के एक्रो पोलिस इंजीनियरिंग कॉलेज पढ़ाई जारी रखी
एक्रो पॉलिस कॉलेज से डिग्री लेने के बाद उत्पल बेंगलुरु पहुचे वहा उन्होंने जॉब के साथ साथ आगे एस ए पी की पढ़ाई की व उसके बाद उत्पल ने गुजरात के अहमदाबाद में अपनी पढ़ाई मुक्कमल की जिसके बाद युगांडा की राजधानी कम्पाला शहर की कंपनी में जॉब के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू दिया जिसके बाद उत्पल का सिलेक्शन(चयन )उस कंपनी में एस ए पी मैनेजर के पद पर हो गया जिसके बाद शनिवार को उत्पल अलीराजपुर से माता पिता का आशीर्वाद लेकर युगांडा रवाना हुए ओर सोमवार के दिन पदभार संभाला इसी के साथ परिवारजानो व अलीराजपुर के नगरवासियों ने उत्पल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वही उत्पल ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के सदस्यों तथा अपने मित्रों के प्रोत्साहन को दिया उनकी इस उपलब्धि पर समाजसेवी अलीराजपुर विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने भी हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की