स्व. श्री निगम रेमंड(बाबा भैय्या) की स्मृति में प्रथम प्लास्टिक रात्रि कालीन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
जोबट -: आज दिनांक 22.03.2022 को जोबट में स्व. श्री निगम रेमंड (बाबा भैया) की स्मृति में जनसेवक निर्मल सिंह (मोनू भैया) के द्वारा जोबट पुराना बस स्टैंड पीली कोठी मैं प्रथम रात्रिकालीन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम इनाम ₹25000 मोनू भैया की तरफ से द्वितीय इनाम₹11000 श्री माधवराव कनेश की और से वही मैन ऑफ द मैच ₹2500 नानु डावर की और से रहेगा वही हर मैच मे बॉल आबिद खान की और से रहेगी मैच करने से पूर्व स्व.श्री बाबा भैया एवं स्व.सुश्री कलावती भूरिया की फोटो पर पुष्प माला से श्रद्धांजलि अर्पित कर मैच का शुभारंभ किया जिसमें जनसेवक मोनू भैया ब्लॉक अध्यक भुरू भाई अजनार, सैय्यद मम्मा मियां (दादा जी) , डॉ आराम पटेल,केशर,सिंग डावर, रफीक एवर ग्रीन सजाउद्दीन (काव्वल) साहब,मुस्तु बाबूजी, कालू भाई, रफीक बादशाह,अनवर भाई , गणेश भामदरे , महेश सरपंच ,कृष्णा ठाकुर ,अमीर खत्री, रियाज भाई, युवा नेता संजय डावर , पार्षद सिमरोन आई टी सेल जिला उपाध्यक्ष रफीक चौधरी ,आदि लोग उपस्थित रहे