सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत, पुलिस महकमे में शौक की लहर
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट ग्राम बेटवासा में कार और बाइक की जबरजस्त भीडत में प्रधान आरक्षक मानसिग की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी आपको बता दें प्रधान आरक्षक मानसिग जोबट थाने में पदस्थ था जो ड्यूटी कर बीट से लोट रहा था जो शासकीय कार्य के लिए अपनी मोटर साइकिल से आ रहा था उसी समय बीत हो गयी भीडत इतनी जबरजस्त थी की घटना स्थल पर ही आरक्षक मानसिग की मौत हो गयी पुलिस महकमे में शौक की लहर फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भैजदिया गया है।