जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने पत्रकार वार्ता लेकर कांग्रेस को मज़बूत बनाने की बात कही
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर:- गत दिनों भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे अलीराजपुर जिले में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाये जाने, कांग्रेस सदस्यता अभियान को जोर शोर से आगे बढ़ाने तथा पिछले दिनों अलीराजपुर जिले में जो अवांछित घटनाक्रम हुए थे, उसके सम्बन्ध में सार्थक चर्चा हुई। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजयसिंह राहुल भैया, पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन आदि उपस्थित थे। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता मे बताया कि जिले में पिछले दिनों कांग्रेस नेताओं के बीच कुछ गलफ़हमियों के चलते घटनाक्रम हो गये थे | जिनका निराकरण माननीय कमलनाथजी के मार्गदर्शन में निकाल लिया गया है | पटेल ने बताया कि
कांतिलाल भूरिया वरिष्ठ एवं सम्मानीय आदिवासी नेता हैं, जिनके मेरे पूज्य पिता स्व. वेस्ता पटेलजी से भी मधुर संबंध रहे हैं, मैं उनका सम्मान करता हूँ ओर आगे भी करता रहूंगा। मेरे परिवार एवं भूरियाजी के परिवार के बीच व्यक्तिगत एवं आपसी संबंध हमेशा प्रगाढ़ रहेंगे | आदिवासी बाहुल्य जिले में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए हमेशा कृत संकल्पित है व हम एकजुटता से कार्य कर कांग्रेस संगठन को मज़बूत दिशा मे कार्य करेंगे । पटेल ने बताया कि आगामी दिनों में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, नगर पालिका आदि के चुनाव होना है, जिसमे कांग्रेस के उमीदवारों को भारी बहुमत से चुनाव जिताने के सम्बंध में आवश्यक रणनीति पर भी चर्चा की गई। बैठक में विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस प्रभारी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर आदि नेता उपस्थित थे।