आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट कनवाडा से दुखद खबर सामने आ रही है चमन सिंह पिता केरम सिंह अपने पारिवारिक काम के लिए पानगोला से कनवाडा पारिवार के साथ जा रहा था जाते समय कनवाडा में ट्रेक्टर क्रमांक ( mp69A0155 )खराब सड़क के कारण अनियंत्रित हो गया जिस से चिमन सिंह निवासी पानगोला की बालिका लक्ष्मी उम्र 7 वर्ष की ट्रेक्टर से नीचे गिरने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने ट्रेक्टर को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा कर शव को पोस्टमार्टम कै लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट में लाया गया जहा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोप दिया जाएगा।