Ad2

हादसों को न्योता देते खुले चेम्बर, नगरपालिका कर रहि है बड़े हादसे का इन्तजार

आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
राहगीरो के लिए आफत बने चेम्बर्स, जिम्मेदार अधिकारी दे ध्यान

जोबट नगरपालिका परिषद की अनदेखी का खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है हिकारत के बाद भी नहीं जागा विभाग नगर पंचायत नहीं कर रही है मरम्मत हर दिन हो रही है एक नई समस्या वार्ड क्रमांक 3 और वार्ड क्रमांक 4 गांधी चौक जोबट में नगर परिषद द्वारा लापरवाही साफ नजर आ रही है आप तस्वीर में साफ देख सकते हो बीते 15 दिनों से वाटर टैंक का ढक्कन छतिग्रस्त हो जाने के कारण नगर वासियों को हो रही परेशानी 15 दिनों के भीतर छह से आठ गाड़ियों में हुआ भारी नुकसान सड़क पर चलने वाले पैदल चलने वाले नागरिकों को भी हो रही है समस्या इसी तरीके से विभाग द्वारा लापरवाही की गई तो हो सकता है कोई बड़ा बारीस का समय होने से बच्चे या बड़े के गिरने से जान जाने का खतरा मंडरा रहा है जानहानी का नुकसान होने पर नगर पंचायत जिम्मेदार रहेगा।

आखिर क्यों अंदेखा किया जा रहा है क्या नगर वासियों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है या फिर जानकर भी अंजान बनने को ढोंग किया जा रहा है। यदि समय रहते शिकायत का निराकरण नहीं होता है तो वार्ड वासियों का कहना है सी एम् हेल्पलाइन मैं सिकायत की जाएगी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |    

error: Content is protected !!