नि-शुल्क एम्बुलेंस सेवा, परिवार एज्युकेशन संस्था की और से आपके शहर में फ्री सेवा शुरु
अलीराजपुर आदिवासी बहुल जिले में दुर्घटनाए अधिक होने से एम्बुलेंस की सुविधा देरी से पहुंचने को लेकर जो परेशानी आ रही थी अब कुछ हद तक इससे निजात मिलने की संभावना नजर आ रही है ऐसे में परिवार एज्युकेशन संस्था द्वारा नि-शुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरु की गयी है
अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़ से बात करते हुए अजय देवड़ा परिवार एजुकेशन सोसायटी अलीराजपुर द्वारा बताया गया है की में अलीराजपुर जिले का कार्यभार संभालता हू परिवार संस्था की शुरआत वर्ष 2003 से पश्चिम बंगाल कोलकाता से हुई है।
मध्य प्रदेश में संस्था की शुरुआत वर्ष 2016–17 में देवास जिले से हुई है अलीराजपुर जिले में संस्था के कार्य का प्रारंभ दिसंबर 2021 से हुई है अलीराजपुर जिले में संस्था के कार्य का प्रारंभ गरीब क्षेत्रों में एंबुलेंस सेवा के रूप में शुरू किया गया ओर वर्तमान में जिले के 6 ब्लॉक में 12 परिवार आरोग्य एंबुलेंस सेवा संचालित हो रही है जिसमें प्रमुख कट्टीवाडा, भाबरा, उदयगढ़ , जोबट, बोरी , सोंडवा, छकतला , नानपुर , फूलमाल,एवम जिला अस्पताल में परिवार संस्था के माध्यम से एंबुलेंस सेवा प्रदान की जा रही है जिसको बुलाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है 24 घंटे में कभी भी लगा सकते हैं। 📲9303291691
आज बोरकुआ के समीप हुई दुर्घटना में परिवार एज्युकेशन की ही एम्बुलेंस में दो गंभीर घायलो को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था वहीं जिला अस्पताल से दाहोद भी रेफर किया गया।