आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने राणी काजल माता वाकनेर मथवाड़ में किया छायादार पौधों का रोपन
विशाखापटनम(आंध्रप्रदेश) से विशेष क्वॉलिटी के सात से आठ फील के छायादार पौधे लाकर आदिवासी समाज की देवी राणी काजल माता की पहाड़ी एवं परिसर में लगाये गये
अलीराजपुर:- आदिवासी समाज का आस्था का केंद्र एवं समाज की देवी राणी काजल माता वाकनेर मथवाड की पहाड़ी पर एवं प्रांगण में आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के नेतृत्व में समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में व्रक्षारोपन का कार्य किया गया।
जहाँ पर लगाये गए विशेष क्वालिटी के छायादार पौधे विशाखापटन(आंध्रप्रदेश) से लाकर देश एवं प्रदेश के आदिवासी समाज के आस्था दैवीय एवं बाबादेव स्थलों पर बड़े स्तर पर जनसहयोग से लगाए जा रहे हैं।ताकि समाज के इष्ट देव पर सदैव छाया बनी रहे और पूरे परिसर में हरियाली की चादर छाई रहे।इसी उद्देश्य को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जनसहयोग से प्रकृति की सुंदरता,पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति संतुलन को बनाये रखने के लिए व्रक्षारोपन का कार्य किया गया है।इस अवसर पर आदिवसी एकता परिषद,आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास),अजाक्स,खेदूत मजदूर चेतना संगठन,जय आदिवासी युवा संगठन(जयस),भील सेना संगठन,आदिवासी समाज महिला मंडल,आदिवासी छात्र संघ एवं स्थानीय समाज जन तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों एवं प्रतिनिधि सदस्य की उपस्थित रहे हैं।