Ad 1

देशी कट्टे के साथ वीडियो बनाकर सोसल मीडिया में वायरल करना भारी पड़ा युवक को

अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी ✍🏻

 

वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को किया गिरफ्तार भेजा जेल

आजाद नगर थाना भाभरा पर मुखबिर ने सूचना दी की आनंद पिता रतन सिंह परमार उम्र 20 वर्ष निवासी बोरकुंडिया घोड़ामांडल फलियां थाना चंद्रशेखर आजाद नगर ने देशी कट्टे के साथ वीडियो को सोसल मीडिया पर अपलोड किया है जिसमे दिखाया गया कट्टा असली है और अभी भी युवक के पास है ।पुलिस ने तत्काल मुखबिर की सूचना और उसके द्वारा भेजे गए वीडियो के आधार पर तत्काल जांच शुरू कर दी और युवक को उसके गांव से तत्काल गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 12 बोर का देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25A 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय देवड़ा के निर्देशन में उपनिरीक्षक भीम सिंह सिसोदिया सहायक उपनिरीक्षक. फारुख खान एवं आरक्षक मुकेश के द्वारा की गई की गई है ।खबर लिखे जाने तक आरोपी को जोबट जेल भेज दिया गया है ।

आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |