देशी कट्टे के साथ वीडियो बनाकर सोसल मीडिया में वायरल करना भारी पड़ा युवक को
अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी ✍🏻
वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को किया गिरफ्तार भेजा जेल
आजाद नगर थाना भाभरा पर मुखबिर ने सूचना दी की आनंद पिता रतन सिंह परमार उम्र 20 वर्ष निवासी बोरकुंडिया घोड़ामांडल फलियां थाना चंद्रशेखर आजाद नगर ने देशी कट्टे के साथ वीडियो को सोसल मीडिया पर अपलोड किया है जिसमे दिखाया गया कट्टा असली है और अभी भी युवक के पास है ।पुलिस ने तत्काल मुखबिर की सूचना और उसके द्वारा भेजे गए वीडियो के आधार पर तत्काल जांच शुरू कर दी और युवक को उसके गांव से तत्काल गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 12 बोर का देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25A 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय देवड़ा के निर्देशन में उपनिरीक्षक भीम सिंह सिसोदिया सहायक उपनिरीक्षक. फारुख खान एवं आरक्षक मुकेश के द्वारा की गई की गई है ।खबर लिखे जाने तक आरोपी को जोबट जेल भेज दिया गया है ।