शासकीय महाविद्यालय सोन्डवा में अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनभागीदारी में जन आन्दोलन कार्यक्रम किया गया
सोन्डवा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में कल दिनांक 26/7/2022 को दोपहर 12 बजे से आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनभागीदारी से जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत पुरातत्वीय राष्ट्रीय स्मारक , धरोहर संरक्षण विषय पर व्यख्यान किया जा रहा है l साथ ही निबंध लेखन, चित्रकला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अन्तर्गत जिला व्यापार और उद्योग केंद्र द्वारा विद्यार्थियों को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रेरित करने के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है l उक्त कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों की उपस्तिथि अनिवार्य है l