Ad 1

उपसरपंच चुनाव : निर्विरोध युवा उपसरपंच चुने गए शुभम मेहता, ग्रामीणों में खुशी की लहर

विशाल चौहान की रिपोर्ट ✍🏻

बड़ी खट्टाली/अलीराजपुर । जोबट विकाशखण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली में शुभम मेहता को सभी नवनिर्वाचित कुल 20 पंच गणों द्वारा निर्विरोध उपसरपंच बनाया गया। पीठासीन अधिकारी प्रकाश दवे ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की और उप सरपंच पद पर मात्र एक ही नाम शुभम मेहता का फार्म जमा हुआ और समयावधि तक भी एक ही फ़ार्म रहने से पीठासीन अधिकारी ने शुभम मेहता को निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित घोषित कर दिया गया तथा विधिवत रूप से विजय प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शुभम मेहता सभी युवाओं और बुजुर्गों को साथ में लेकर चलते हैं हर समय सभी के सुख दुख में काम आते हैं। ग्राम वासियों को अब नवनियुक्त युवा उपसरपंच शुभम मेहता से यह उम्मीद है कि वह ग्राम का विकास करेंगे और सभी ग्राम वासियों की छोटी-मोटी समस्याओं का निराकरण करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ उपस्थित थे। उपसरपंच पद पर शुभम मेहता के निर्वाचित होने पर सरपंच चैनसिंह डावर, ग्राम पंचायत के पंच रमेश मेहता, मदन लढढा, विजय मालवी, आकाश अगाल, बिलाल खत्री, दुलेसिंह डावर, राबिन, सरदार, अशोक चौहान, महिला पंच शोभानी मेहता, राधा बाई राठौड़, राहुल पटेल, सचिव के एल राठौड़, सहायक सचिव कृष्णा मसानिया सहित विभिन्न ग्राम पंचायत के विभिन्न प्रतिनिधिगण इंदर सिंह, नारायण, सुल्तान खत्री, मुकेश मेहता, अभय रांका, जयप्रकाश परवाल सहित विभिन्न ग्रामीणों ने बधाइयाँ दी एवं प्रसन्त्ता व्यक्त की। चुनाव के बाद पूरे क़स्बे में एक भव्य विजय जुलूस निकालकर सभी का आशीर्वाद प्राप्त कर आभार व्यक्त किया। जिसमें जमकर आतिशबाजी भी की गई।

आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |