Ad2

उपसरपंच चुनाव : निर्विरोध युवा उपसरपंच चुने गए शुभम मेहता, ग्रामीणों में खुशी की लहर

विशाल चौहान की रिपोर्ट ✍🏻

बड़ी खट्टाली/अलीराजपुर । जोबट विकाशखण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली में शुभम मेहता को सभी नवनिर्वाचित कुल 20 पंच गणों द्वारा निर्विरोध उपसरपंच बनाया गया। पीठासीन अधिकारी प्रकाश दवे ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की और उप सरपंच पद पर मात्र एक ही नाम शुभम मेहता का फार्म जमा हुआ और समयावधि तक भी एक ही फ़ार्म रहने से पीठासीन अधिकारी ने शुभम मेहता को निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित घोषित कर दिया गया तथा विधिवत रूप से विजय प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शुभम मेहता सभी युवाओं और बुजुर्गों को साथ में लेकर चलते हैं हर समय सभी के सुख दुख में काम आते हैं। ग्राम वासियों को अब नवनियुक्त युवा उपसरपंच शुभम मेहता से यह उम्मीद है कि वह ग्राम का विकास करेंगे और सभी ग्राम वासियों की छोटी-मोटी समस्याओं का निराकरण करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ उपस्थित थे। उपसरपंच पद पर शुभम मेहता के निर्वाचित होने पर सरपंच चैनसिंह डावर, ग्राम पंचायत के पंच रमेश मेहता, मदन लढढा, विजय मालवी, आकाश अगाल, बिलाल खत्री, दुलेसिंह डावर, राबिन, सरदार, अशोक चौहान, महिला पंच शोभानी मेहता, राधा बाई राठौड़, राहुल पटेल, सचिव के एल राठौड़, सहायक सचिव कृष्णा मसानिया सहित विभिन्न ग्राम पंचायत के विभिन्न प्रतिनिधिगण इंदर सिंह, नारायण, सुल्तान खत्री, मुकेश मेहता, अभय रांका, जयप्रकाश परवाल सहित विभिन्न ग्रामीणों ने बधाइयाँ दी एवं प्रसन्त्ता व्यक्त की। चुनाव के बाद पूरे क़स्बे में एक भव्य विजय जुलूस निकालकर सभी का आशीर्वाद प्राप्त कर आभार व्यक्त किया। जिसमें जमकर आतिशबाजी भी की गई।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!