दारू पिने साथ साथ बैठे हुआ आपसी विवाद धारदार फालिये से की हत्या
अलीराजपुर सोरवा थाना अन्तर्गत बेहडवा पुल के पास दो व्यक्तियों में दारु पीने को लेकर आपसी कहां सुनी हुई जिसके बाद दोनों में लड़ाई शुरु हो गयी देखते ही देखते विवाद इतना बडगया की एक व्यक्ति ने अपने ही साथ दारु पिए रहे व्यक्ति रमेश भीलाला उम्र 26 वर्षीय निवासी बोडगाव पलासी थाना रंगपुर गुजरात को फालिये से हत्या करदी जो अपने ही साथी के साथ दारू पिने बैठा था
सोरवा थाना प्रभारी योगेन्द्र मंडलोई ने अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज को जानकारी देते हुए बताया, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश जारी कर दी हे फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सोप दिया गया है।