Ad2
Banner1

दाऊदी बोहरा समाज दस दिवसीय पर्व मोहर्रम:इमाम हुसैन की शहादत का पर्व शुरू

मोहम्मद जोबट वाला की रिपोर्ट ✍🏻

आलीराजपुर:- इमाम हुसैन की शहादत का दस दिवसीय पर्व मोहर्रम गुरुवार से शुरू हो गया।हिज़ होलीनेस डॉ सैय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन के नेमल वारीस डॉ सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (त.ऊ.स) की रज़ा से मौहर्रम का यह पावन पर्व मानते है जिसमे रोजाना सुबह वाअज़ 10.30 पर शुरू होकर दोपहर 1.05 पर खत्म करने के बाद नमाज़ अदा की जाती है एवं नमाज़ के बाद सभी का खाना मवाईद में होता है। वाअज़ में करबला की जंग के वाकिये का जिक्र होगा। अंत में इमाम हुसैन की शहादत को याद किया जाएगा। मगरीब की नमाज के बाद मजलिस हेागी। उसके बाद सामूहिक भोजन मवाईद में होगा। धर्म गुरु डॉ. सैयदना आलीक़दर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के इर्शाद पर सभी समाज जन ने अलीराजपुर में अपना व्यवसाय 10 दिवस के लिए सम्पूर्ण बन्द रखेंगे एवं सैय्यदना साहब के इर्शाद पर अलीराजपुर के सभी समाजजन ने अपने व्यापार बन्द रखने का अज़म किया इसके साथ ही अलीराजपुर में सैय्यदना साहब के इर्शाद से अलीराजपुर आमिल साहब शैख़ हुजैफा भाई पाटन वाला वाअज़ कर के इमाम हुसैन की शहादत की पुरदर्द ज़िक्र सुना रहे है एवं इसी के साथ सभी समाजजन ने उनकी दुकान की चबिया जनाब आमिल साहब को तख्त पर सुपुर्द कर 10 दिवस व्यापार बन्द रखने का अज़म किया।अलीराजपुर में ही नही जहा भी दाऊदी बोहरा समाज की समाज जन रहते है सभी इन दस दिवस अपना व्यापार बन्द रखेंगे एवं इन दस दिनों में हज़रत मोहम्मद स.अ.स के नवासे पर करबला में जो मुसीबत उतरी उसे याद कर वाअज़ में उपस्थिति हो कर उनकी पुरदर्द कुर्बानी को याद कर शोक मनाएंगे।

बच्चों एवं समाज के कई लोगो एवं कमेटी ने सबील ए हुसैन भी लगाई

दाउदी बोहरा समाज के बच्चों एवं समाज के कई लोगो एवं कमेटी द्वारा स्टाल लगाकर सबील दूध का शरबत पिलाते हुए सवाब हासिल किया गया समाजजन 7 अगस्त तक कारोबार पूर्णतः बंद रखेंगे। 7 अगस्त को मोहर्रम की 10 तारीख होगी। जिस दिन हुसैन को कर्बला में शाहिद किया था इससे याद कर 7 अगस्त को पूरे दिन मस्जिद में करबला का ज़िक्र होगा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ने निकाली गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ढोल मांदल बजाकर भगोरिया मैले मे खूब झूमे      |     बोरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साढ़े 11 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     अलीराजपुर नगर में हिन्दू समाज सामूहिक रूप से फाग यात्रा का आयोजन 30 मार्च शनिवार पंचमी को करेगा…     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |