हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर मोहर्रम पर्व के तहत दोस्ताना ग्रुप ने बहरपुरा में छबील की स्टाल लगाई
आलीराजपुर:- मुहर्रम से इस्लाम धर्म के नए साल की शुरुआत होती है, यानी कि मुहर्रम का महीना इस्लामी साल का पहला महीना होता है, इसे हिजरी भी कहा जाता है. हिजरी सन् की शुरुआत इसी महीने से होती है. यही नहीं इस्लाम के चार पवित्र महीनों में इस महीने को भी शामिल किया जाता है.। मोहर्रम पर्व पर दोस्ताना ग्रुप कि ओर से बहारपुरा में छबील शरबत के स्टाल लगाकर, शरबत पिलाया जिसमे बच्चो और बड़ो और मोहल्ले के और बाहर के आने जाने वालों ने शर्बत पिया, शर्बत पीने के लिए बच्चो में काफी उत्साह दिखाई दिया। मोहल्ले में मेले जैसा लग रहा था। शर्बत पिलाने का दौर मगरीब की नमाज के बाद से देर रात तक प्रोग्राम चला,
ये रहे मौजूद
मोहम्मद ज़ैद मंसुरी, अल्फेज मंसुरी,तौसीफ मंसुरी,अयान मंसुरी,आसिफ मंसुरी,शाहबाज मंसूरी,सोहेल मंसुरी,फयाज मंसुरी,का विशेष सहयोग रहा