आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर
बंधन बैंक बैंकिंग यूनिट द्वारा हर घर तिरंगे को लेकर उपभोक्ताओं से किया अनुरोध
अलीराजपुर। बंधन बैंक बैंकिंग यूनिट अलीराजपुर के समस्त स्टाफ द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत समस्त उपभोक्ताओं में जागरुकता को लेकर समझाइश दी गई। हर घर तिरंगा महा अभियान के तहत समस्त स्टाफ के द्वारा वंदे मातरम के जयघोष के साथ तिरंगा लहरा एवं समस्त स्टाफ द्वारा उपभोक्ताओं को अपने अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का अनुरोध किया गया। वही शाखा प्रबंधक विशाल मारु ने बताया कि आजादी के 75 साल का पर्व 130 करोड़ देशवासियों की भागीदारी और भावनाओं का पर्व है अमृत महोत्सव सनातन भारत के गौरव को सहेजने वाला, देश के शहीदों के त्याग से प्रेरणा लेने वाला और उनके सपनों के आधुनिक भारत बनाने के संकल्प को नई मजबूती देने वाला आयोजन है! इस अवसर पर बैंकिंग यूनिट प्रबंधक विशाल मारू, राम सिंह भयडिया, गंगाराम गामड़, रमसू भाभर, विशाल सूर्यवंशी, नारायण बघेल ,संतोष बघेल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।