Ad2
Banner1

नवनिर्वाचित सरपंचो के परिचय बैठक सम्पन्न ,विद्यालयों में शिक्षा मुद्दा रहा चरम पर

अतहर रिज़वी की रिपोर्ट ✍🏻

कट्ठीवाड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक एवं जनपद अध्यक्ष ने कट्ठीवाड़ा में कन्या शिक्षा परिसर का दौरहा किया और छात्राओं से भी चर्चा करते हुए परिसर की पढ़ाई व हॉस्टल की सुविभाओ के बारे पूछा। जिसके बाद कन्या शिक्षा परिसर की निर्माणाधीन भवन का भी निरक्षण करते हुए ठेकेदार को भवन शीग्र अतिशीग्र पूरा करने के लिए आदेशित किया। नानी वढ़ोई के बाद जनपद पंचायत भवन कट्ठीवाड़ा में नवनिर्वाचित सरपंच, सचिव, सहायक सचिव एवं सभी विभागों के अधिकारीयों के साथ बैठक की। बैठक में जिला पंचयात अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाँ की सभी सचिव एवं रोज़गार सहायक को आवश्यकता हैं की गांव में जा कर सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी ग्राम वासियो को दे और बिना सरपंच की अनुमति के या बिना सरपंच को सूचित किये बिना किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करें जिससे बाद में सरपंच को किसी भी प्रकार की जाँच का सामना करना पड़े। जिसके बाद जोबट विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने अपने सम्बोधन में कहाँ की केंद्र एवं राज्य सरकार की बहोत सारी जनहितेषी योजनाए चल रही हैं किन्तु धरातल पर नहीं पोहोच रही हैं, क्यूंकि सम्बन्धित अधिकारी आम जनता को योजनाओं के बारे में जानकारी देते ही नहीं हैं। श्रीमती रावत ने बैठक में सभी नवनिर्वचित सरपंचो को बधाई दी दी और उसके बाद सभी सचिव एवं रोज़गार साहयको को आदेशित करते हुए कहाँ की अपनी अपनी पंचायतों में घर घर जा कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दे और लाभन्वित करे। साथ ही उन्होंने सभी सरपंच, सचिव एवं सहायक सचिव को अपने अपने गांव की स्कूलों का निरक्षण करने की बात भी कहीं, जिसमे की विद्यालय खुल रहा हैं या नहीं, शिक्षक समय पर आ रहे हैं या नहीं साथ ही मध्यान भोजन बनने एवं सूची के अनुसार बनने का भी निरीक्षण करने की बात कहीं। श्रीमती रावत ने कड़े शब्दों में सचिव एवं रोज़गार साहयको से कहाँ की बहोत सारी ग्राम पंचायतों से शिकायत मिलती हैं की सचिव एवं रोज़गार सहायक ग्राम पंचायत में जाते ही नहीं हैं जिससे की ग्रामीणों को दिक्क़त का सामना करना पड़ता हैं श्रीमती रावत से सभी को आदेशित करते हुए कहाँ सभी सचिव, रोज़गार सहायक एवं अधिकारी जहा पदस्त हैं वहाँ कार्यालय समय पर उपस्थित रहे नहीं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायगी।

बेठक में तीनो महिला नेताओं ने शिक्षा के मुद्दे को प्रमुखता से लेते हुई बी ई ओ अच्छेलाल प्रजापति से सभी विद्यालयों का निरंतर निरीक्षण करने की बात कहीं एवं लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए। साथ ही बताया की क्षेत्र के अधिकतर विधायलों में माधह्यान भोजन की भी बहोत शिकायते मिल रही हैं, कई विद्यालयों में माध्यन भोजन या तो बन नहीं रहा या फिर सूची अनुसार नहीं बन रहा हैं जिसका निरक्षण करना अतिआवश्यक हैं साथ ही भोजन कई गुड़वात्ता कई भी जाँच करने के आदेश दिए। बेठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, विधायक श्रीमती सुलोचना रावत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शर्मी पचाया, युवा नेता विशाल रावत, जिला जनपद सदस्य एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष भदू पचाया, मंडल अध्यक्ष सुनील कनेश, जिला उपाध्यक्ष विजय बामनिया, वरिष्ठ भाजपा नेता भारचंद भूरिया, नानसिंह चौहान, जनपद सदस्य महेन्द्र बामनिया, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा जयराजसिंह जादव, अंकित राठौड, जनपद उपाध्यक्ष मुकेश भूरिया, साथ ही उप प्रभागीय न्यायाधीश लक्ष्मी गामड़, अनुविभागिया अधिकारी हेमंत अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी सविता चौहान, जनपद सी ई ओ इंद्रसिंह पटेल, बीआरसी शंकर जाटव, बी ई ओ अच्छेलाल प्रजापति, आदि कार्यकर्ताओ एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |