Ad2
Banner1

जोबट जनपद क्षेत्र के ग्राम खुटाजा के रेष्टी फलिये में एक निजी स्थान पर मिनी आंगनवाडी संचालित की जा रही है

शाहरुख खत्री की रिपोर्ट ✍🏻

आम्बुआ आपको बता दे कि मिनी आंगवाडी केन्द्र 150 से 300 आबादी वाले क्षेत्र में खोली जाती है व इसका संचालन निजी स्थान पर किया जा सकता है । दो वर्ष के पहले यही मिनी आंगनवाडी पंचायत के एक भवन में संचालीत होती थी लेकिन मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता की नियुक्ती के बाद जीनकी जमीन पर भवन निमार्ण हुआ है व मिनी आंगवाडी कार्यकर्ता में नियुक्ति को लेकर मतभेद के चलते यह पंचायत के भवन में न संचालीत होकर कार्यकर्ता के घर पर चलाई जा रही थी । इस संबध में जब हाल ही में जनपद सदस्य बनी कष्णा अजनार जिन्हे महिला बाल विकास केन्द्र का सभापति भी बनाया गया उनके द्वारा पंचायत भवन में मिनि आंगवाडी संचालीत न होने संबधीत जानकारी परियोजना अधिकारी से मांगी गई तो आपसी मतभेत की बात सामने आई । पत्र में बताया गया की उनके प्रयास के बाद भी आपसी मतभेद के चलते यह पंचायत भवन के बजाय घर पर संचालीत हो रही है ।

इसके बाद जनपद सदस्य कृष्णा अजनार ने अपने स्वयं के प्रयास किया व दोनो पक्षो में सुलह करवाते हुए दो वर्षो बाद पंचायत भवन को खुलवाकर पुन वहा आंगनवाडी संचालीत करवाई । इस मामले में कृष्णा अजनार ने बताया कि जब से मुझे महिला बाल विकास के सभापति का दायित्व मिला है मैं लगातार सभी आंगनवाड़ी का दौरा कर वहा की वस्तुस्थिति से अवगत हो रही हु । इसी क्रम में खुटाज के रष्टि फलिया का मामला सामने आया तो मैने दोनों पक्षों को समझकर पुनः पंचायत भवन में मिनी आंगनबाड़ी का संचालन शुरू करवाया ।

प्रशासन के प्रयास के बाद भी बंद इस पंचायत भवन में पुनः 2 वर्ष बाद कृष्णा अजनार की मेहनत से आंगनवाड़ी का संचालन करवाने के कार्य की सराहना की जा रही है । परियोजना अधकरी ने भी सभापति को सराहनीय कार्य बताते हुए आभार व्यक्त किया ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |