Ad 1

खट्टाली पुलिस टीम ने चोरी की वारदात करनें वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों से चोरी की गई सिचाई की 02 मोटर पम्प कीमती 40 हजार रू0 की जप्त की गई

अलीराजपुर:- जोबट क्षेत्रान्तर्गत फरियादी रामसिहं पिता नरसिहं बघेल जाति भील उम्र. 48 वर्ष निवासी ग्राम खेरवा भील फलिया ने चौकी खटटाली मे रिपोट किया कि दिनाकं 15.10.22 (शनिवार) को फरियादी और उसके काका कुवंरसिहं पिता भुरसिहं की पांच हार्स पावर की 2 मोटर फरियादी रामसिंह के कुएं पर सिचाई हेतु लगी हुई थी। अगले दिन सुबह फरियादी और कुवंरसिहं मोटर चालु करने कुए पर जाकर देखा तो कुएं से फरियादी की और उसके काका कुवंरसिंह की मोटर कुएं पर नही थी, जो कोई अज्ञात बदमाश 02 मोटर पम्प रात्री मे चुरा ले गये। दोनो ने अपनी-अपनी मोटरो को गावं व आसपास के गावों मे तलाश किया जो नही मिली। पश्चात फरियादी रामसिंह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 496/2022, धारा 379 का अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर घटना को अनुसंधान में लिया गया।

अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री एस.आर.सेन्गर व एसडीओपी जोबट श्री नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी उऩि आर0एस0 मकवाना के अधीनस्थ टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार घटना दिनांक से गंभीरता से प्रायास किये जानें के फलस्वरूप उक्त घटना के अज्ञात आरोपियों के बारें में अपने मुखबीर तंत्र से जानकारी प्राप्त होनें पर संदेही राहुल पिता नवलसिंह, निवासी ग्राम खेरवा से गंभीरता एवं सख्ती से पूछताछ करनें पर आरोपी राहुल के द्वारा अपने अन्य ग्राम अबगारी के साथियों अजय सिंह पिता समरू भील, असमिल पिता बारम भील, कैलाश पिता सुंदर सिंह के साथ मिलकर फरियादी के कुंए पर लगी 02 मोटर पम्प कुल कीमती 40 हजार रू0 की चुराई गई थी, जो आरोपीगणों से जप्त कर आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक शमनोज कुमार सिह द्वारा खटटाली पुलिस टीम के प्रभारी उनि आर0एस0मकवाना एवं इनके अधीनस्थ टीम के अन्य सदस्य सउनि सुरेन्द्र सिसोदिया, प्रआर गरवरसिंह, आर माधोसिंह, आर गणेश एवं सैनिक संजय को उक्त सराहनीय कार्य के लिये टीम के उत्सावर्धन हेतु पृथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

फरि.रामसिहं पिता नरसिहं बघेल जाति भील उम्र. 48 वर्ष निवासी ग्राम खेरवा भील फलिया ने रिपोट्र किया कि दिनाकं 15.10.22 (शनिवार) को मेरी और मेरे काका कुवंरसिहं पिता भुरसिहं की पाचं हार्स पावर की 2 मोटर मेरे कुवां पर लगी हुई थी अगले दिन सुबह मै और कुवंरसिहं मोटर चालु करने कुवां पर गए देखा तो कुवां मे मेरी और मेरे काका कुवंरसिंह की मोटर नही थी कोई अज्ञात बदमाश मेरी व काका कुवंरसिंह की पानी की मोटरे रात्री मे चुराकर ले गया बाद हम दोनो ने अपनी अपनी मोटरो को गावं व आसपास के गावों मे तलाश किया नही मिली। फरि0 की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

 

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |