मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस जिला सचिव वेस्ता बामनिया व ब्लॉक महामंत्री कैलाश किराड़ को नियुक्त किया गया
अलीराजपुर- मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय श्री ओमकार जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भग्गूभैया के निर्देश पर जिला अध्यक्ष संजय रावत ने मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के जिला सचिव के पद पर वेस्ता जी बामनिया एवं ब्लॉक कट्ठीवाड़ा ब्लॉक महामंत्री कैलाश जी किराड़ को नियुक्त किया गया प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के भावना एवं कांग्रेस विचारधारा के अनुरूप सक्रियता के साथ कार्य करते हुए संगठन एवं कांग्रेस पार्टी को गतिशील प्रदान करेंगे जिला अध्यक्ष संजय रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा शोषित व पिछड़ा वर्ग के हर समुदाय के साथ तन , मन से उनके हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे !
इस अवसर पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सिलदार चौहान, कोषाध्यक्ष रिकला चौहान , नुरला जमरा, विकेश भयड़िया , बबलू भिंडे , सूरज जमरा , व देवसिंह रावत आदि उपस्थित रहे !