अलीराजपुर में जनजाति विकास मंच की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया
शाहरुख़ खत्री की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर ,जहां बैठक में नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया है, जिसमें राजेश डुडवे को सर्व समिति से अध्यक्ष बनाकर दायित्व दिया है।
अलीराजपुर में जिला जनजाति विकास मंच की बैठक जिला स्तर पर आयोजित हुई। इस बैठक में धार विभाग के विभाग प्रचारक अंकित गड़केश्वर और मान.जिला संघ चालक प्रताप सिंह डावर और जनजाति विकास मंच के प्रमुख गोविंद भयडिया की उपस्थिति में यहां पर बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर धार विभाग प्रचारक अंकित गड़केश्वर ने यहां पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रकाश डाला और हितरक्षा, स्वालंबन ओर श्रद्धाजागरण प्रमुख सूत्र को लेकर अपनी बातें की और क्षेत्र में अनेक प्रकार की विरोधी बाहरी लोगों के द्वारा की जा रही उस गतिविधि, समाज में भ्रमित जानकारियां और कुप्रथा, दहेज प्रथा, शिक्षा पद्धति और संस्कृति के साथ ही धर्म परिवर्तन को लेकर भी विचार मंथन हुआ है।
इस मौके पर नवीन कार्यकारिणी का यहां पर गठन किया गया इसमें जिला अध्यक्ष राजेश डुडवे, वही निरंजन पटेल रोडधा, विक्रम डावर बड़ाउंडवा, चमारिया मौर्य नानपुर व जगन बामनिया जोबट को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया है। जबकि युवा प्रमुख विजय रावत, महिला प्रमुख अनीता भंवर, अधिकारी कर्मचारी वानसिह कनेश, शासकीय योजना प्रभारी धीरज चौहान, विधि प्रमुख नानला किराड, मुकेश मावड़ा, प्रबोधजन प्रमुख वगेसिह पटेल जामली को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर भी अध्यक्ष का दायित्व दिया है। जिसमें डूंगरसिंह निगवाल अलीराजपुर, किशोर डावर जोबट, राजेश चौहान, विनोद बारिया उदयगढ़, फतेह सिंह कलेश कट्ठीवाड़ा और विनय जोकटीया व सुनिल सस्तिया सोंडवा को दायित्व दिया गया है।
बैठक के बाद जनजाति गुरु दिवस को लेकर भी कार्य योजना बनाई गई है जिसमें 1 नवंबर से 15 नवंबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित जिले भर में होंगे और 15 नवंबर बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस के रूप में पूरे जिले में धूमधाम के साथ में विशाल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अन्य संगठनों से शंकर निंगवाल,मगन चौहान,बलिराम बिल्लोरे,भूपेंद्र चौहान, उपस्थित रहे