Ad2

खट्टाली पुलिस टीम ने चोरी की वारदात करनें वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों से चोरी की गई सिचाई की 02 मोटर पम्प कीमती 40 हजार रू0 की जप्त की गई

अलीराजपुर:- जोबट क्षेत्रान्तर्गत फरियादी रामसिहं पिता नरसिहं बघेल जाति भील उम्र. 48 वर्ष निवासी ग्राम खेरवा भील फलिया ने चौकी खटटाली मे रिपोट किया कि दिनाकं 15.10.22 (शनिवार) को फरियादी और उसके काका कुवंरसिहं पिता भुरसिहं की पांच हार्स पावर की 2 मोटर फरियादी रामसिंह के कुएं पर सिचाई हेतु लगी हुई थी। अगले दिन सुबह फरियादी और कुवंरसिहं मोटर चालु करने कुए पर जाकर देखा तो कुएं से फरियादी की और उसके काका कुवंरसिंह की मोटर कुएं पर नही थी, जो कोई अज्ञात बदमाश 02 मोटर पम्प रात्री मे चुरा ले गये। दोनो ने अपनी-अपनी मोटरो को गावं व आसपास के गावों मे तलाश किया जो नही मिली। पश्चात फरियादी रामसिंह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 496/2022, धारा 379 का अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर घटना को अनुसंधान में लिया गया।

अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री एस.आर.सेन्गर व एसडीओपी जोबट श्री नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी उऩि आर0एस0 मकवाना के अधीनस्थ टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार घटना दिनांक से गंभीरता से प्रायास किये जानें के फलस्वरूप उक्त घटना के अज्ञात आरोपियों के बारें में अपने मुखबीर तंत्र से जानकारी प्राप्त होनें पर संदेही राहुल पिता नवलसिंह, निवासी ग्राम खेरवा से गंभीरता एवं सख्ती से पूछताछ करनें पर आरोपी राहुल के द्वारा अपने अन्य ग्राम अबगारी के साथियों अजय सिंह पिता समरू भील, असमिल पिता बारम भील, कैलाश पिता सुंदर सिंह के साथ मिलकर फरियादी के कुंए पर लगी 02 मोटर पम्प कुल कीमती 40 हजार रू0 की चुराई गई थी, जो आरोपीगणों से जप्त कर आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक शमनोज कुमार सिह द्वारा खटटाली पुलिस टीम के प्रभारी उनि आर0एस0मकवाना एवं इनके अधीनस्थ टीम के अन्य सदस्य सउनि सुरेन्द्र सिसोदिया, प्रआर गरवरसिंह, आर माधोसिंह, आर गणेश एवं सैनिक संजय को उक्त सराहनीय कार्य के लिये टीम के उत्सावर्धन हेतु पृथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

फरि.रामसिहं पिता नरसिहं बघेल जाति भील उम्र. 48 वर्ष निवासी ग्राम खेरवा भील फलिया ने रिपोट्र किया कि दिनाकं 15.10.22 (शनिवार) को मेरी और मेरे काका कुवंरसिहं पिता भुरसिहं की पाचं हार्स पावर की 2 मोटर मेरे कुवां पर लगी हुई थी अगले दिन सुबह मै और कुवंरसिहं मोटर चालु करने कुवां पर गए देखा तो कुवां मे मेरी और मेरे काका कुवंरसिंह की मोटर नही थी कोई अज्ञात बदमाश मेरी व काका कुवंरसिंह की पानी की मोटरे रात्री मे चुराकर ले गया बाद हम दोनो ने अपनी अपनी मोटरो को गावं व आसपास के गावों मे तलाश किया नही मिली। फरि0 की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

 

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!