अलीराजपुर/सोरवा थाना अंतर्गत पुलिस को सुचना मिली की युवक का शव कुएं में मिला सुचना मिलते ही सोरवा थाना प्रभारी योगेन्द्र मंडलोई पुलिस टीम के साथ मोके पर पहुंचे तब तक शव को कुएं से निकाल लिया गया था उक्त शव की शिनाख्त युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शिवा पिता भादू सिंह उम्र 25 वर्षीय निवासी सोरवा के रुप में हुई शव तकरीबन मृतक शिवा के घर से दो घर छोड़ कर ही एक कुएं में मिला शव कुएं में मिलने से ग्रामीणों में सन सनी फेल गयी वहीं परिजन ने हत्या की शंका जताई है फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोप दिया गया।
हत्या या और कुछ फिलहाल जांच का विषय जिस कुएं में शिवा का शव मिला वह कुआ सोरवा में मेन रोड टर्न पर थाने से कुछ ही दुरी पर है पुलिस के बताए अनुसार शिवा को 12/2/2023 की रात को 8 बजे तक देखा गया था जिसके बाद 13/2/2023 को शिवा का शव दोपहर 4 बजे कुएं में मिला।