Ad2
Banner1

आगामी अप्रैल माह में दौड़ेगी जोबट की धरती पर पहली ट्रेन

आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं जिसका सपना कई वर्षों से जोबटवासी देख रहे थे, उनका यह सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। दरअसल यहां पर रेलवे स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही रेलवे स्टाफ क्वार्टर भी बनकर तैयार हो चुके है। अफसरों का कहना है कि जोबट की पटरी पर जल्द ही रेल दौड़ेगी।

डिस्ट्रिक्ट चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन डीएम सिंह ने बताया कि क्वार्टर निर्माण भूमिपूजन पिछले वर्ष जून माह में किया गया था और अब ये क्वार्टर भी बनकर तैयार हो गए है। साथ ही रेलवे स्टेशन का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही रेल मार्ग पर आने वाले पुलों का काम भी लगभग पूरा होने वाला है। और रेल लाइन बिछाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। नगर वासियों के लिए अच्छी बात यह है कि यहां ट्रेन आगामी अप्रैल माह से शुरू हो सकती है। अब इस रेल लाइन के जरिए जोबट से बड़ौदा तक की यात्रा सुगमता से की जा सकेगी। जोबट से ट्रेन शुरू होकर पहला स्टॉप खंडाला में रहेगा और वहां से आलीराजपुर होते हुए ट्रेन बड़ौदा के लिए प्रस्थान करेगी। डीएम सिंह के अनुसार मार्च के आखरी सप्ताह तक इस रेल लाइन का टेस्टिंग सीआरएस इंस्पेक्शन हो सकता है और टेस्टिंग करने के बाद सीआरएस द्वारा हरी झंडी मिलते ही अप्रैल माह से यहां रेल आवागमन शुरू होना प्रस्तावित है।

जोबट से धार की रेल यात्रा के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार

रेलवे अफसरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोबट से धार रेल लाइन का कार्य भी प्रगति पर है। जोबट से टांडा रोड तक रेल जून 2024 और टांडा रोड से धार तक रेल जून 2027 तक शुरू होना प्रस्तावित है।

इनका कहना है

क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है की यहां जल्द ही ट्रेन शुरू होने वाली है। लेकिन अफसोस यह है की कुछ असामाजिक तत्व पटरी फिटिंग करने के समान तक चोरी करके ले जा रहे है। उनसे मेरा आग्रह है की ऐसा कार्य न करे क्योंकि इससे कार्य की प्रगिति भी बाधित होती है और पटरी असुक्षित होने का खतरा भी रहता है।

डी एम सिंह
डिस्ट्रिक्ट चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |