Ad2

आगामी अप्रैल माह में दौड़ेगी जोबट की धरती पर पहली ट्रेन

आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं जिसका सपना कई वर्षों से जोबटवासी देख रहे थे, उनका यह सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। दरअसल यहां पर रेलवे स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही रेलवे स्टाफ क्वार्टर भी बनकर तैयार हो चुके है। अफसरों का कहना है कि जोबट की पटरी पर जल्द ही रेल दौड़ेगी।

डिस्ट्रिक्ट चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन डीएम सिंह ने बताया कि क्वार्टर निर्माण भूमिपूजन पिछले वर्ष जून माह में किया गया था और अब ये क्वार्टर भी बनकर तैयार हो गए है। साथ ही रेलवे स्टेशन का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही रेल मार्ग पर आने वाले पुलों का काम भी लगभग पूरा होने वाला है। और रेल लाइन बिछाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। नगर वासियों के लिए अच्छी बात यह है कि यहां ट्रेन आगामी अप्रैल माह से शुरू हो सकती है। अब इस रेल लाइन के जरिए जोबट से बड़ौदा तक की यात्रा सुगमता से की जा सकेगी। जोबट से ट्रेन शुरू होकर पहला स्टॉप खंडाला में रहेगा और वहां से आलीराजपुर होते हुए ट्रेन बड़ौदा के लिए प्रस्थान करेगी। डीएम सिंह के अनुसार मार्च के आखरी सप्ताह तक इस रेल लाइन का टेस्टिंग सीआरएस इंस्पेक्शन हो सकता है और टेस्टिंग करने के बाद सीआरएस द्वारा हरी झंडी मिलते ही अप्रैल माह से यहां रेल आवागमन शुरू होना प्रस्तावित है।

जोबट से धार की रेल यात्रा के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार

रेलवे अफसरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोबट से धार रेल लाइन का कार्य भी प्रगति पर है। जोबट से टांडा रोड तक रेल जून 2024 और टांडा रोड से धार तक रेल जून 2027 तक शुरू होना प्रस्तावित है।

इनका कहना है

क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है की यहां जल्द ही ट्रेन शुरू होने वाली है। लेकिन अफसोस यह है की कुछ असामाजिक तत्व पटरी फिटिंग करने के समान तक चोरी करके ले जा रहे है। उनसे मेरा आग्रह है की ऐसा कार्य न करे क्योंकि इससे कार्य की प्रगिति भी बाधित होती है और पटरी असुक्षित होने का खतरा भी रहता है।

डी एम सिंह
डिस्ट्रिक्ट चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |