गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन
आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर जिले के जोबट नगर में 3 दिवसीय गणगौर पर्व हर्सो उल्लास के साथ मनाया गया। रविवार शाम को गणगौर माता शिव पार्वती व ज्वारों की विधि विधान से पूजा कर आरती की गई। उसके बाद विभिन्न मार्गों से रात्रि मे विशाल चल समारोह निकाला। चल समारोह में बड़ी संख्या में सर्व समाज की महिलाएं सज धज कर पांरपरिक वेष भूषा में जुलूस में शामिल हुई। चल समारोह मंडी रोड़ नर्मदा कॉलोनी से शुरु होकर गणेश मंदिर पहुचा। जहा महिलाओ ने गणगौर माता प्रतिमा के रथ को सिर पर उठा कर नृत्य किया। जहा से चल समारोह पुराने बस स्टैंड, कृष्ण मंदिर चौपाटी, सुभाष मार्ग होते हुवे शिवालय प्रांगण पहुचा। इस दौरान बेंड बाजो व ढोल ढमाकों पर महिलाएं चल समारोह में नृत्य करते हुवे चल रही थी। चल समारोह शिवालय प्रांगण पहुचा जहाँ माता की आराधना कर महाआरती की गई। जिसके बाद ज्वारों का विसर्जन डोही नदी में किया गया। ततपश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया।
वही शिवालय प्रांगण से गणगौर माता के रथ को महिलाएं ढोल ढमाकों के साथ पुनः घर लेकर पहुँचे जहा देर रात्रि तक महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सर्व समाज जन मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न जगहों पर पुलिस कर्मी मौजूद रहे।