Ad2

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश

आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

 

जोबट अनुविभागीय अधिकारी नीरज नामदेव द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना दिनांक 29.03.2023 के रात्री 10.30 बजे 04 अज्ञात आरोपियान व्दारा ग्राम डेकाकुण्ड जोबट बोरी रोड सेमल्दा फाटा पर फरियादी सालम निवासी बड़ी बीड़ थाना बोरी की जेसीबी पर पत्थर मारकर काँच फोडे पत्थर लगने से फरियादी को दाहिने हाथ की कलाई पर चोट आई तथा फरियादी व उसके ड्रायवर भंगु निवासी छोटी क़दवाल थाना उदय गढ़ से कुल नगदी 36600/- रूपये, दो ड्रायविंग लायसेंस, एक आधार कार्ड लूट कर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जोबट मे अप.क्र. 116 / 23 धारा 394,427 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। थाना जोबट के अपराध में फरियादी व ड्रायवर के साथ लूट की घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान हंसराज सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए उनके मार्गदर्शन मे एक टीम गठित की गई

जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर तथा अनुविभागीय अधिकारी जोबट नीरज नामदेव के निर्देशन में आज दिनांक 31.03.23 को मुखबिर की सूचना पर 02 आरोपी व 01 विधि के विरुद्ध बालक को गिरफ्तार कर थाना जोबट के अपराध मे घटना दिनांक को लूट किये गये मश्रुका के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें आरोपियो ने उक्त घटना दिनांक को लूट की वारदात करना स्वीकार किया आरोपियो से थाना जोबट के अपराध में लूट किये गये नगदी 17700/- रूपये व एक ड्रायविंग लायसेंस व घटना मे प्रयुक्त एक मोटर सायकल बरामद किये गये। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जोबट निरी. विजय कुमार देवड़ा एवं टीम उनि शंकरसिहं जमरा, सउनि. दीपक मालवीया, – आर. 523 चेनसिह, आर. 453 मनीष की अहम भूमिका रही।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |    

error: Content is protected !!