Ad2

राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सविंधान के शिल्पकार,भारत रत्न-डॉ०भीमराव आंबेडकर की फ़ोटो फाड़कर जलाने ओर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो-आदिवासी समाज अलीराजपुर

14 अप्रैल 2021 को राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा द्वारा फेसबुक पेज पर एक वीडियो बनाकर डाला जिसमे वो भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न डॉ०भीमराव आंबेडकर की फ़ोटो को फाड़कर जलाता है और चप्पल मारता है ओर कहता है कि अम्बेडकर ने जातिवाद किया है,अंग्रेजो की दलाली की है हम इसे नँगा करेंगे और सविंधान का निर्माण नही किया है,ऐसा कहते हुए भारत के एक महान महापुरुष का अपमान ही नही किया बल्कि अम्बेडकर ओर सविंधान प्रेमियों को भी नँगा करने की बात कहकर आरक्षण जैसे गम्भीर मुद्दों को बीचमे लेते हुए देश की एकता और अखंडता को तोड़ने ओर अम्बेडकर अनुयायियों को उकसाने की कोशिश की है जिससे समस्त बहुजन समाज मे आक्रोश है।

आदिवासी समाज के नितेश अलावा ने बताया कि भारत रत्न डॉ०अम्बेडकर के खिलाफ 14 अप्रैल को राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया नाम से बने फेसबुक पेज पर 4 से अधिक वीडियो पोस्ट है जिसमे बाबा साहेब ओर उनके अनुयायीयो को सार्वजनिक रूपसे जानबूझकर नीचा दिखाने की कोशिश की है और भारतीय सविंधान की प्रस्तावना के ख़िलाफ़ कार्य किया है

ऐसा गैर संवेधानिक कार्य करने वाले के खिलाफ न सिर्फ देश द्रोह IPC की धारा 124 ए का केश दर्ज होना चाहिए बल्कि बाबा साहेब महार जाती से थे जो SC में आती है अतः जानबूझकर बाबा साहेब जो कि देश के महापुरुष है को नँगा करने,दलाल,चाटुकार, जैसे शब्दों से गालियां देने वाले जयप्रकाश मिश्रा के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के 3(2)(5) धारा 18 के तहत जानबूझकर नीचा दिखाने ओर अपमानित करने के विरुद्ध तत्काल प्रकरण दर्ज करने की मांग आज आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना अलीराजपुर जाकर की है।

बाबा साहेब देश की धरोहर है,उनकी स्मृति, उनके सविंधान, सभी को सहेजना देश के शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है ओर ऐसे लोग जो देश के महापुरुष के खिलाफ है कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की है यदी इनके खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो आदिवासी समाज चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

इस दौरान बिरसा ब्रिगेड, jays ओर आदिवासी समाज के सक्रिय कार्यकर्ता- सुरेश सेमलिया, मेहताब निंगवाल, राजेंद्र सोलंकी, संजय भूरिया, सन्दीप डावर, विकास बघेल ने कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए आवेदन दिया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!