जैन समाज की कोरोना पॉजिटिव से देहांत हुई महिला का मुस्लिम युवकों ने किया अंतिम संस्कार
मुस्लिम युवकों ने की अनूठी मिसाल पेश
जैन समाज की कोरोना पॉजिटिव से देहांत हुई महिला का मुस्लिम युवकों ने किया अंतिम संस्कार
झाबुआ: नगर के वार्ड क्रमांक 4 रोहिदास मार्ग नव लक्खा लाज के समीप रहने वाली चंदनबाला काठी जो विगत 6 दिवस से जिला चिकित्सालय झाबुआ में भर्ती थी जहां डॉक्टर किराड़े द्वारा उनका उपचार किया जा रहा था
कल ही उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई आज उपचार के उपरांत उसका देहांत हो गया
वार्ड क्रमांक चार पार्षद साबिर फिटवेल ने बताया की चंदनबाला काठी विधवा थी वह सभी से मेलजोल रखती थी हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व की धनी मोहल्ले में सभी को नाम से जानती थी
प्रातः 10:00 बजे उसकी देहांत की सूचना प्राप्त हुई मेरे द्वारा रोटरी क्लब के सदस्य संजय काठी व्यापारी संगठन के अध्यक्ष नीरज राठौर कमलेश पटेल से संपर्क किया गया जिनके द्वारा शमशान में लकड़ी की व्यवस्था की गई
जिला चिकित्सालय से उसका पार्थिव शरीर को रोहिदास मार्ग के मुस्लिम युवकों अकील शेख आसिफ खान इमरान शेख अमीन शेख शाहनवाज खान सादिक शेख वसीम खान आकिब खान अनस शेख साहिल सिंश ग्रर सलमान सिसगर साजिद खान कोविड19 नियमों का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया ।