Ad2
Banner1

शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर आमजन परेशान, हर समय लगता है जाम, खण्डवा बड़ोदा मार्ग से लेकर शहर में कहीं नहीं हैं पार्किंग स्थल

सड़क के किनारे वाहनों की पार्किंग से शहर में आए दिन लगता है जाम

अलीराजपुर शहर में कुछ वाहन चालकों की मनमानी कार्यशैली से आमजन परेशान हो रहे हैं और यातायात भी प्रभावित हो रहा है । शहर के बस स्टैंड से निम चोक.पोस्ट ऑफिस. रामदेवजी मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर

कई वाहन चालकों ने अपने वाहन इस रोड पर अवैध रूप से पार्क कर देते है। इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को पूर्ण रूप से प्रभावित किया हुआ है वही इस क्षेत्र में कुछ व्यवसायो द्धारा दिनभर वाहनों को रोड पर खड़ा कर, इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था और आवागमन को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है ।

दूसरी और खंडवा बड़ोदा मार्ग से यह रोड टॉकीज चौराहे से कलेक्टर ऑफिस, जिला अस्पताल.आदि क्षेत्र आदि अनेक क्षेत्रों को जोड़कर रखता है । सबसे हैरानी वाली बात यह भी है। यातायात थाना करीब होने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की जाती यह भी सोचने का विषय है ???

वही इस रोड पर तीन पहिया, चार पहिया वाहन चालकों द्वारा स्थाई रूप से अवैध पार्किंग स्थल बनाकर, आवागमन को प्रभावित किया जा रहा है। और जिससे इस क्षेत्र मे दिनभर मे कई बार जाम की स्थिति बनी हुई रहती है । साथ ही साथ इस क्षेत्र से लगा हुआ सरकारी स्कूल भी है। कुछ ही दिनों में स्कूल शुरू होने वाली हैं। जहां पर संभवत हजारों बच्चे पढ़ने के लिए आएंगे। कुछ बच्चे पैदल भी आते हैं तो कुछ बच्चे तीन पहिया या चार पहिया वाहनों से आते हैं वही इस अवैध पार्किंग के कारण इन बच्चों को और इनके पालकों को आवागमन में काफी दिक्कत आती है। कई बार आम जनों द्वारा जब इन वाहन चालकों से वाहन हटाने की बात की जाती है तो इनके द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है क्या शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान देकर आम जनता को अवैध पार्किंग से हो रही यातायात अव्यवस्था को लेकर कोई कार्यवाही करेगा या फिर यह क्षेत्र यूं ही पार्किंग स्थल में तब्दील होता रहेगा… और जनता परेशान होती रहेगी….?

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |