आम्बुआ मे नारी सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजित ,महेश पटेल ने पानी का टेंकर वितरण किया
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
📱 7869717495
अलीराजपुर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार जोबट विधानसभा के ग्राम आंबुआ नगर में नारी सम्मान योजना वचन पत्र के पंजीयन का कार्यक्रम कांग्रेसी नेता महेश पटेल के नेतृत्व में रखा गया । पंजीयन कार्यक्रम में सेकडो की संख्या में माताओं व बहनों ने अपने पंजीयन करवाया । कार्यक्रम में महिलाओं ने आंबुआ नगर में पानी की समस्या को लेकर महेश पटेल से चर्चा की तो पटेल ने तत्काल अलीराजपुर अपने निवास स्थान से पानी का टेंकर बुलवाकर उनको सौंपा । इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य मार्गो से ढ़ोल-मांदल के साथ रैली भी निकाली । कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, कांग्रेसी नेता सानी मकरानी,अमान पठान, जगराम विश्वकर्मा, महेन्द्र रावत, डॉ. राजेन्द्रसिंह, यतिन्द्र शर्मा, रमेश सरपंच, मुस्तफा बोहरा, सिराज पठान, हाशिम बोहरा, मुस्तफा भाई , जगन टेमाची, पीहु झोरा, सन्नी-शानु बामनीया जोबट, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप रावत, आईसेल के सोहेब खट्टाली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।