ज्वेलर्स की दुकान पर हुई चोरी लाखों के गहने पर किया हाथ साफ, शटर उचका कर की चोरी, कैमरे किये बंद
नानपुर शुक्रवार मध्य रात्रि को चोर दुकान की शटर उसका कर अंदर घुसे। चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे के तार कांटे। इसके बाद दुकान के अंदर से आभूषण चुरा लिए। वारदात का पता शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे तक चला जब दुकान संचालक दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी देखकर आरोपियों का पता रही है। कितने का माल गया इसका अनुमान लगाया जा रहा है।
क्या है मामला और कहा कि है
अलीराजपुर जिले के नानपुर कस्बे में बीती रात श्रीनाथ ज्वेलर्स सराफा दुकान पर चोरों का धावा। लाखों रुपए के गहने जेवरात चुरा ले भागने की आशंका। नानपुर पुलिस की उदासीनता से चोर उचक्कों के हौंसले हो रहे हे बुलन्द।थाना प्रभारी को अपनी टीम पर कसना होगी नकेल।
अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने लगाया दिमाग, दुकान पर पहले चैनल गेट को चौड़ी की ऊपर से शटर उचकाई और फिर अंदर घुसे साथ ही सीसीटीवी सभी डिस्कनेक्ट कर दिए और अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ करने के साथ ही सीसीटीवी की हार्ड डिक्स भी निकाल कर ले गए, यह दिमाग धारी चोरों की गैंग लगती है