Ad 1

सोने के सिक्के के मामले को लेकर विधायक पटेल ने एसपी को आवेदन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की

सोने के सिक्के के मामले को लेकर विधायक पटेल ने एसपी को आवेदन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट 
अलीराजपुर । क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने जिले के सोंडवा विकासखंड ग्राम बेजड़ा में सोने के सिक्को के घटनाक्रम को लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह से चर्चा कर एक आवेदन सौपकर कड़ी कार्यवाही की मांग की। विधायक पटेल ने सोपे गए आवेदन मे बताया की विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेजड़ा में जो घटनाक्रम हुआ है, उसकी मे घोर निंदा करता हूँ । पुलिस प्रशासन को इस संपूर्ण घटनाक्रम की सूक्ष्मता से निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की जाना चाहिए, जिससे सही स्थिति का आकलन हो सके । विधायक पटेल ने कहा कि आमजनता और पुलिस के बिच विश्वास दोनों में बना रहै, ऐसे प्रयास होना चाहिए । उन्होंने कहा की सोने के सिक्को के प्रकरण में पुलिस प्रशासन को वास्तविक स्थिति का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी के कड़ी कार्यवाही करे । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पचाया, कांग्रेसी नेता सानी मकरानी, मंडलम अध्यक्ष धनसिंह चौहान, जनपद सदस्य विक्रम चौहान, संरपच रेमसिह सोलकी, ईरफ़ान मंसूरी, मुकेश अखाडिया, हैमाल चौहान, ऊँकार चौहान, लकी पटेल आदि उपस्थित थे |

आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |