अलीराजपुर 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य कार्य क्रम सेजावाडा मे होगा आयोजित By Juber Mohammad Last updated Jul 25, 2023 2,509 🔊 ख़बर सुनें 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य कार्य क्रम सेजावाडा मे होगा आयोजित भील सेना संगठन के कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम को लेकर आम्बुआ मे की बैठक । आलीराजपुर- 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पावन धरती आजाद नगर भाबरा के ग्राम पंचायत सेजावाडा मे महामानव मालिक टंट्या भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी जिसको लेकर रविवार को भील सेना संगठन की ओर से एक बैठक आम्बुआ अम्बे माता मंदिर पर रखी गयी थी । जिसमे ये निर्णय लिया गया कार्यक्रम को लेकर भील सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चतरसिह मण्डलोई ने बताया की जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का जो कार्यक्रम है वो सेजावाडा मे आयोजित किया जायेगा जिसमे सर्व आदिवासी समाज के यूवा महिलाए पुरूष आदिवासी परम्परा वेशभूषा मे सम्मिलित होंगे वही इसी दिन आदिसूर्य महामानव वीर शहीद टंटया भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी आलीराजपुर जिले सहित उदयगढ जोबट कटठीवाडा आम्बुआ आमखूट सोण्डवा नानपूर सहित आसपास क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज के लोग इस कार्यक्रम मे सम्मिलित होंगे भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने की की अपील 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सेजावाडा मे मालिक टंटया भील की मूर्ति स्थापना ओर आदिवासी दिवस का जो मूख्य,कार्यक्रम है उसको सफल बनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज के लोगो से भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ने अपील करते हुए कहा के सभी आदिवासी समाज के लोग माता बहने आदिवासी वेषभूषा मे सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे कार्यक्रम को लेकर भील सेना संगठन के कार्यकर्ताओ को दी जिम्मेदारी। भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भील सेना संगठन के कार्यकर्ताओ को अलग अलग जवाबदारी सोपी इसमे समस्त भील सेना संगठन के ब्लाक अध्यक्ष ओर समस्त पदाधिकारीयो को इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी है । बैठक मे ये रहे मौजूद भील सेना संगठन के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष शारीग बामनिया , केनसिह भूरिया हरिसिंह निनामा , पारू अजनार जालम मेहडा राजेश भूरिया, विरेन्द्र वसूनिया धर्मेंद्र अजनार, दिलीप कटारिया पर्वत बामनिया, सूबला चोहान रणजीत पचाया महेश बामनिया विनू खराडी विकेश सिंगाड सहीत भील सेना संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे । 2,509 Share