स्कूल बसों का किया निरीक्षण, अलीराजपुर परिवहन अधिकारी द्वारा जोबट की स्कूली बसों का किया गया निरीक्षण।
स्कूल बसों का किया निरीक्षण, अलीराजपुर परिवहन अधिकारी द्वारा जोबट की स्कूली बसों का किया गया निरीक्षण।
✍🏻जोबट से शाहरुख खत्री की रिपोट✍🏻
अलीराजपुर की नवागत RTO कृतिका मोहटा द्वारा जोबट तहसील अंतर्गत संचालित निजी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।जहाँ पर विद्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए जो बसें निर्धारित है उनका निरीक्षण करते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश स्कूल संचालकों को दिया गया ,साथ ही जिन भी स्कूल बस में कमियां पाई गई थी उन कमियों को भी अवगत कराते हुए एक सप्ताह के भीतर कमी पूर्ति करने के निर्देश RTO द्वारा दिए गए हैं ।अचानक हुई इस कार्यवाही से जोबट के स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है ,RTO द्वारा स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया है कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जाना बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा समय समय पर ऐसे ही निरीक्षण कर कार्यवाही की जाती रहेगी।