Ad 1

पिकअप में हो रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा, लाखो की अवैध शराब बरामद

खलील मंसूरी की रिपोर्ट ✍

उदयगढ़ थाना क्षेत्र मैं रात्रि गस्त के दौरान पिपलिया तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप को रोकने की कोशिश की तो पिकअप चालक बड़ी चतुराई से पिकअप लेकर भागने का प्रयास करते हुए खंडाला रोड मस्जिद के आगे भाग निकलने में सफल होने वाला था पर थाना प्रभारी छगन सिंह बघेल ने चतुराई से तुरंत टीम को अलर्ट मोड में लाकर उसकी घेराबंदी की गई ताकि उस पिक अप का सही से पीछा कर जप्त किया जा सके जब उसे पिकअप को घेराबंदी के माध्यम से पकड़ा गया तो वाहन चालक पिकअप वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा थाना प्रभारी के द्वारा उक्त पिकअप वाहन को चेक किया गया तो उसमें माउंट की करीब 246 पेटी शराब पाया गया तो उक्त वाहन को किसी अन्य वाहन के सहारे उस पिक अप को जप्त कर थाना परिसर उदयगढ़ में ले गए पिकअप वाहन मैं माउंट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर की और 186 पेटी भेज नंबर 0 71 जून 2023 प्रत्येक पेटी में 24 टिंन के डिब्बे प्रत्येक डिब्बे में 500 ml क्षमता का होना पाया गया प्रत्येक पेटी करीब ₹2000 कीमत की होकर कुल 372000 कीमत तथा अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की की 60 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर भर होकर प्रत्येक क्वार्टर में 180 म क्षमता का होना पाया गया प्रत्येक पेटी की कीमत 2500 रुपए कि कुल कीमत 150000 होना पाया गया शराब भरा वहां पिकअप MP 45G 2765 कीमत ₹600000 जप्त की गई शराब व वाहन की कुल कीमत 11 लाख 22 हजार है चालक द्वारा किए गए अपराध धारा 34 (2) 36,46 आबकारी एक्ट एक्ट के तहत पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया उक्त टीम मैं थाना प्रभारी छगन सिंह बघेल सउनि ज्ञान सिंह , जानू सिंह गढ़वाल भैरो सिंह भिंडे, रामवीर सेगर प्रधान आरक्षक गरवरसिंह आरक्षक मुनसिंह ,मडिया तूफान सैनिक धर्मेंद्र का विशेष सहयोग रहा

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |