Ad 1

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की टीमें लगातार भ्रमण कर रही

बड़ी खट्टाली से विशाल चौहान की रिपोर्ट

बड़ी खट्टाली :-  कोविड-19 संक्रमण इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है जिसके नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में भृमण कर रहे है व वैक्सीन के टीके लगाने हेतु समझाईस एवं स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा कोरोना संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग ली जा रही हैै।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग जोबट की टीम के द्वारा ग्राम चमार बेगड़ा के पटेल फलिया व सेनकुआं फलिया में जाकर 26 लोगों की सैंपलिंग की गई। नायब तहसीलदार, पटवारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच कर मेडिकल किट का वितरण किया गया।

तहसीलदार पटेल ने आमजन से एवं सरपंच से कोरोना बीमारी संबंधी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए व अन्य जानकारी भी एकत्रित की। तहसीलदार पटेल ने कहा कि ग्रामीणों को समझाईश दी गई है कि सर्वे टीम को सहीं जानकारी दें ताकि बीमार लोगों का पता चल सके। उन्होने ग्रामीणों को बताया कि यदि कोरोना के हल्के भी लक्षण हैं तो तत्काल संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों सहित मेडिकल टीम को सूचना दें ताकि कोरोना की रोकथाम की जा सके।

इस दौरान ग्रामों में नियमित रूप से भ्रमण किया एवं लोगों को काेविड गाइडलाइन का पालन करने की समझाईश देकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई। भृमण के दौरान जोबट नायब तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल, हल्का पटवारी नितेश अलावा, सचिव चंदरसिंह जमरा, ग्राम पटेल, सरपंच, स्वास्थ्य विभाग टीम व ग्रामीण जन मौजूद थे।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |