विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर/राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देश अनुसार दिनांक 18/11/2024 एवं जिला परियोजना समन्वयक महोदय के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केन्द्र अलीराजपुर में 28/11/2024 को दिव्यांग छात्र हेतु सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम छात्रों का पंजीयन किया गया । इसके पश्चात 100 मीटर दौड, कुर्सी, रेस, निम्बु रेस का आयोजन किया गया । इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं को एवं साथ आये पालकगण, शिक्षको को नाश्ता कराया गया । फिर अलग – अलग कक्ष में मेहंदी हाथों में लगाई गई । रंगोली बनाना एवं चित्रकला का आयोजन किया गया । सभी कार्यक्रम के पश्चात एपीसी आई ई डी, एपीसी मोबालाइजर एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक अलीराजपुर श्री धर्मेन्द्र कटारा द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया । उक्त कार्यक्रम में MRC श्रीमती योगिता जमरा, श्रीमती सेना चौहान,फरजाना दबुक, धुन्धरसिंह रावत, विरेन्द्र चौहान, राकेश चौंगड का भी सहयोग रहा
एवं कार्यक्रम का संचालन श्री तकसिंह रावत द्वारा किया गया ।