यही जज्बा चाहिए:ऐसा उत्साह की झमा-झम बारिश में भी टीका लगवाने पहुंचे युवा
अलीराजपुर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की सत प्रतिशत टीकाकरण अभियान जारी है। वही मंगलवार को अलीराजपुर जामा मस्जिद चौक पर मुस्लिम समाज व दफ्तर दारुल कजात के मा तहत टिकाकरण अभियान मे अलशिफा मेडिकल स्टोर्स पर डाँक्टर शकील शैख के यहा टिकाकरण वेक्सीनेशन लगाये गये। बारिश में भी टीकाकरण का उत्साह दिखाई दिया। तेज बारिश हो रही थी। इसके चलते कई लोग अपने साथ छाता लेकर आये और टिके लगवाये। टीकाकरण अभियान फिर से शुरू किया गया। हालांकि झमा-झम बारिश के बीच में टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।भारी बारीश के बाद भी 85 वेक्सीनेशन टिके लगे। टिकाकरण अधिकारी डाँक्टर सचिन पाटीदार द्वारा टिकाकर टीम मे डाँक्टर मुकेश मुजाल्दा, शिस्टर लक्ष्मी कलेश, शेर सिंग चौहान, द्वारा टीकाकरण किया गया।