Ad2
Banner1

निर्माण के कुछ दिन बाद ही सीसी रोड पर हो गई दरारें, इसे छिपाने सड़क पर चढ़ा दी डामर की परत

लापरवाही- मामला धार जिले के बलवारी टांडा से

कट्‌ठीवाड़ा खेड़ा तक
बनाई जा रही सड़क का
फोटो : सड़क1, 2, 3 के नाम से
खलील मंसूरी की रिपोर्ट

उदयगढ़:- आलीराजपुर जिले के कट्‌ठीवाड़ा खेड़ा से धार जिले के बलवारी टांडा तक 110 किमी टुलेन सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा लापरवाही कम नहीं की जा रही। पहले पुरानी पुलिया के पाइप पर ही डामर चढ़ाकर सड़क बना दी थी। जबकि अब जो कारनामा सामने आया है वह चौकाने वाला है। जहां-जहां सीसी रोड हुआ था वहां दरारें पड़ी तो उसे छिपाने के लिए उस पर डमर की परत चढ़ा दी गई। निर्माण कंपनी और जिले के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है।
इस सड़क का निर्माण मप्र से गुजरात तक सफर आसान बनाने के लिए किया जा रहा है। 110 किमी में से लगभग आधा काम पूरा हो चुका है। लेकिन इसमें भी हर बार गड़बड़ी सामने आ रही है। निर्माण मिगनेश इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट कंपनी (गुजरात) व सुनील कुमार मदनलाल शर्मा द्वारा लगभग एक वर्ष से किया जा रहा है। अब तक जहां-जहां काम हुआ है उसमें से कई जगह अभी से सड़क धंस रही है। तो नई सड़क पर ही गड्‌ढे होने पर वहां पैचवर्क करना पड़ा। जबकि टेंडर अनुसार ठेकेदार द्वारा सड़क के अलावा शहरी क्षेत्रों में सीसी रोड बनाए गए हैं। सीसी रोड पर भी निर्माण में गुणवत्ता की कमी के कारण जगह-जगह दरारें पड़ गई है। इस स्थिति से क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व आम जनता द्वारा कलेक्टर, संभागीय प्रंबधक एमपीआरडीसी धार व मुख्य महा प्रबंधक भोपाल को मय फोटो सहित लिखित शिकायत की थी। लेकिन अब तक ठेकेदार को नोटिस तक नहीं दिया गया। क्षेत्र के ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों द्वारा घटिया सीसी रोड व उस पर डामर चढ़ाकर खामियां छिपाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग करते हुए टेंडर निरस्त करने की मांग की है। अगर संबंधित विभाग ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो क्षेत्र के जनप्रतिनिध सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली जाकर ठेकेदार की शिकायत कर घटिया निर्माण का मामला उठाएंगे।

– ग्रामीण बोले उखड़ रही है सड़क
110 किमी लंबे मार्ग निर्माण के दौरान ठेकेदार ने ग्राम धोबडिया, बलवारी सीमा फाटक के समीप, ग्राम बडी़ बिलदारी, छोटी बिलदारी, बिल्दा, टांडा, भौर, बांकी, नरवाली, कदवाल बडी़, कुंडलवासा, तलावद से होकर गुजर रही सड़क पर सीसी रोड का निर्माण किया था। ग्राम बिल्दा के सरपंच सूरजसिंह निगम, सरपंच पांगल भाई, ग्रामीण रालु पिता थावला डावर, रमेश पिता भुवानसिंह डावर, लसिया सुरभान ग्राम बिलदारी (नवापुरा) और छोटी बिलदारी के कालू पिता सदरिया, मनोहर पिता गुलसिंह सोलंकी ने बताया मार्च माह में होली के बाद सीसी रोड बनाए गए थे। लेकिन इन पर कुछ ही दिनों में दरारें आ गई। ठेकेदार ने अब इस पर डामर चढ़ा दिया है। क्षेत्र के सरपंच और ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायतें करना शुरू की तो घटिया निर्माण छिपाने के लिए ठेकेदार ने दशहरे के पहले ग्राम धोबडिया, बडी़ बिलदारी, छोटी बिलदारी, ग्राम बिल्दा में बने सीसी रोड पर डामरीकरण कर दिया। जो कि जांच का विषय है।

– जमीन का बेस भी मजबूत नहीं किया
सीस रोड निर्माण में शासकीय तकनीकी मापदंड का ध्यान नहीं रखा गया है। अगर सीसी पर डामरीकरण करना था तो सीसी रोड क्यूं बनाया। घटिया सीसी रोड पर सुधारीकरण के नाम पर डामर चढ़ाया गया है तो वह भी अधिक समय टिकाऊ नहीं रह पाएगा। क्योंकि ठेकेदार ने सीसी रोड बनाते समय जमीन का बेस मजबूत ही नहीं बनाया। ऐसे में सीसी रोड पर डामरीकरण भी ज्यादा समय नहीं टिक पाएगा। क्योंकि बेस मजबूत नहीं होने से जमीन लगातार धंस रही है। कुछ ही समय में सीसी पर किया गया डामर भी उखड़ना शुरू हो जाएगा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |