विशेष आवश्यकता वाले ( दिव्यांग) बच्चों का विकास खण्ड स्तरीय चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर संपन्न
उदयगढ:- आज दिनांक 10,11,2021 को जनपद शिक्षा केन्द्र उदयगढ़ में दिव्यांग बच्चों के लिये लिये चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 118 बच्चों का पंजीयन किया गया।जिसमें से 18 बच्चों का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाया गया।
जिला अस्पताल अलीराजपुर से dr. संजय सोलंकी, एलिमको जबलपुर से dr. मनीष सिंह एवं dr. नीलेश कुमार द्वारा दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया किया एवं सहायक उपकरण के लिए बच्चों को चिन्हित किया गया।
शिविर में श्री संतोष राठौड़ apc जिला अलीराजपुर, श्री राम सिंह सोलंकी brc उदयगढ़, श्रीमती योगिता जमरा mrc अलीराजपुर, श्री भारत चौहान लेखपाल उदयगढ़, श्री राजेन्द्र बारिया कम्प्यूटर आपरेट उदयगढ़, शिक्षक श्री शंकर भयडिया, इरफान शेख, ऊँकार खपेड़, सुनील हिण्डोलिया एवं विभिन्न शालाओ से आये हुये शिक्षक ,अभिभावक, बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार उमाकांत तिवारी mrc उदयगढ़ द्वारा किया गया।