Ad 1

निर्माण के कुछ दिन बाद ही सीसी रोड पर हो गई दरारें, इसे छिपाने सड़क पर चढ़ा दी डामर की परत

लापरवाही- मामला धार जिले के बलवारी टांडा से

कट्‌ठीवाड़ा खेड़ा तक
बनाई जा रही सड़क का
फोटो : सड़क1, 2, 3 के नाम से
खलील मंसूरी की रिपोर्ट

उदयगढ़:- आलीराजपुर जिले के कट्‌ठीवाड़ा खेड़ा से धार जिले के बलवारी टांडा तक 110 किमी टुलेन सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा लापरवाही कम नहीं की जा रही। पहले पुरानी पुलिया के पाइप पर ही डामर चढ़ाकर सड़क बना दी थी। जबकि अब जो कारनामा सामने आया है वह चौकाने वाला है। जहां-जहां सीसी रोड हुआ था वहां दरारें पड़ी तो उसे छिपाने के लिए उस पर डमर की परत चढ़ा दी गई। निर्माण कंपनी और जिले के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है।
इस सड़क का निर्माण मप्र से गुजरात तक सफर आसान बनाने के लिए किया जा रहा है। 110 किमी में से लगभग आधा काम पूरा हो चुका है। लेकिन इसमें भी हर बार गड़बड़ी सामने आ रही है। निर्माण मिगनेश इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट कंपनी (गुजरात) व सुनील कुमार मदनलाल शर्मा द्वारा लगभग एक वर्ष से किया जा रहा है। अब तक जहां-जहां काम हुआ है उसमें से कई जगह अभी से सड़क धंस रही है। तो नई सड़क पर ही गड्‌ढे होने पर वहां पैचवर्क करना पड़ा। जबकि टेंडर अनुसार ठेकेदार द्वारा सड़क के अलावा शहरी क्षेत्रों में सीसी रोड बनाए गए हैं। सीसी रोड पर भी निर्माण में गुणवत्ता की कमी के कारण जगह-जगह दरारें पड़ गई है। इस स्थिति से क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व आम जनता द्वारा कलेक्टर, संभागीय प्रंबधक एमपीआरडीसी धार व मुख्य महा प्रबंधक भोपाल को मय फोटो सहित लिखित शिकायत की थी। लेकिन अब तक ठेकेदार को नोटिस तक नहीं दिया गया। क्षेत्र के ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों द्वारा घटिया सीसी रोड व उस पर डामर चढ़ाकर खामियां छिपाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग करते हुए टेंडर निरस्त करने की मांग की है। अगर संबंधित विभाग ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो क्षेत्र के जनप्रतिनिध सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली जाकर ठेकेदार की शिकायत कर घटिया निर्माण का मामला उठाएंगे।

– ग्रामीण बोले उखड़ रही है सड़क
110 किमी लंबे मार्ग निर्माण के दौरान ठेकेदार ने ग्राम धोबडिया, बलवारी सीमा फाटक के समीप, ग्राम बडी़ बिलदारी, छोटी बिलदारी, बिल्दा, टांडा, भौर, बांकी, नरवाली, कदवाल बडी़, कुंडलवासा, तलावद से होकर गुजर रही सड़क पर सीसी रोड का निर्माण किया था। ग्राम बिल्दा के सरपंच सूरजसिंह निगम, सरपंच पांगल भाई, ग्रामीण रालु पिता थावला डावर, रमेश पिता भुवानसिंह डावर, लसिया सुरभान ग्राम बिलदारी (नवापुरा) और छोटी बिलदारी के कालू पिता सदरिया, मनोहर पिता गुलसिंह सोलंकी ने बताया मार्च माह में होली के बाद सीसी रोड बनाए गए थे। लेकिन इन पर कुछ ही दिनों में दरारें आ गई। ठेकेदार ने अब इस पर डामर चढ़ा दिया है। क्षेत्र के सरपंच और ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायतें करना शुरू की तो घटिया निर्माण छिपाने के लिए ठेकेदार ने दशहरे के पहले ग्राम धोबडिया, बडी़ बिलदारी, छोटी बिलदारी, ग्राम बिल्दा में बने सीसी रोड पर डामरीकरण कर दिया। जो कि जांच का विषय है।

– जमीन का बेस भी मजबूत नहीं किया
सीस रोड निर्माण में शासकीय तकनीकी मापदंड का ध्यान नहीं रखा गया है। अगर सीसी पर डामरीकरण करना था तो सीसी रोड क्यूं बनाया। घटिया सीसी रोड पर सुधारीकरण के नाम पर डामर चढ़ाया गया है तो वह भी अधिक समय टिकाऊ नहीं रह पाएगा। क्योंकि ठेकेदार ने सीसी रोड बनाते समय जमीन का बेस मजबूत ही नहीं बनाया। ऐसे में सीसी रोड पर डामरीकरण भी ज्यादा समय नहीं टिक पाएगा। क्योंकि बेस मजबूत नहीं होने से जमीन लगातार धंस रही है। कुछ ही समय में सीसी पर किया गया डामर भी उखड़ना शुरू हो जाएगा।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |