अलीराजपुर जिले में कोरोना विस्फोट, आज मिले 52 पॉजिटिव एक्टीव मरीजो की संख्या 120 के पार

अलीराजपुर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है रोज सामने आ रहे आंकड़े डरा रहे हैं बड़े शहरों से लेकर जिलों और ग्रामीण अंचलों में भी संक्रमण तेजी से फेल रहा है जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में पहली बार R T P C R मे 52 नए पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है कोरोना पाजेटिव मरीजों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आमजनों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज की सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। भीड़ वाले स्थानों एवं कार्यक्रमों में जाने से बचें।

आप को बता दे आयशोलेशन वार्ड मे आज दिनांक तक 15 पोजिटिव एडमिट है। यदि हम एक्टीव केस की बात करे तो जिले मे 120 के पार एक्टीव कैस पहुच गये है। जो जिले के लिए चिन्ता का विषय है

सोशल डिस्टेंसिंग की नहीं परवाह

जिले में लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह दिखाई नहीं पड़ती है। वहीं इसके प्रति उदासीनता बरत रहा है। अभी तक बाजारों में प्रशासनिक अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कागजी आदेश निकाले हैं, जबकि फील्ड में कोई सक्रियता दिखाई नहीं पड़ रही है। इस कारण दुकानदार और ग्राहक भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं यही कारण है की पोजिटिव कैस मे दिन प्रतिदिन बढोतरी हो रही है।

थाना चांदपुर के अंबाडबेरी एवं थाना उदयगढ के छोटी जामली में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास।      |     अवैध हथियार तस्‍करी के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।     |     ग्राम बिलझार में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक     |     जोबट पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता लूट एवं डकैती के मामलों में फरार इनामी स्थाई वारंटी आरोपी को किया गया गिरफ्तार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |     महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |