चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में फारेस्ट विभाग सोया कुंभकरण की नींद
नगर के करीब ही फारेस्ट विभाग के दो कैम्पा मत में बाउंड्री के अंदर व बाहर कई राष्ट्रीय पक्षियों मोरो का बसेरा है। जिसे नगर के नागरिकों द्वारा सबेरे ओर शाम के वक्त अक्सर देखे जाते है। उसी बीच आज सबेरे भी एक व्यक्ति ने जब मोर को रोड़ के करीब तेंदू पत्ते के गोडाउन के पास ही मर्त राष्ट्रीय पक्षी मोर को देखते ही फारेस्ट विभाग को सूचना दी लेकिन दोपहर 12 बजे तक फारेस्ट विभाग का अमला व कोई भी बिट प्रभारी नही पहुँचा मर्त मोर को देखने से लगता है कई दिनों से मरा हुआ है। लेकिन ऐसे में राष्ट्रीय पक्षी को लावारिस की तरह छोड़ दिया गया हो। अंदाजा लगाया जा सकता है कि फारेस्ट विभाग कितना लापरवाह है। ऐसा लगता है कि भुराघाटा-आमखुट रोड़ पर दो-दो कैम्पा मत से बाउंड्री के साथ पेड़ पौधे है लेकिन कोई भी चकिदार या बिट अधिकारी मोजूद नही रहते। या फिर फारेस्ट विभाग ने अनदेखी की जा रही है के ऐसे ही रहने दो यहां कोंन देखने आएगा यहां तो बहुत से जंगली जानवर ओर नगर कचरे में आवारा कुत्ते तो घूमते है। वही खा जाएंगे। रोड़ के बीचों बीच ओर गोडाऊन के पास लावारिस मोर को छोड़ दिया गया।