Ad2
Banner1

खट्टाली पुलिस टीम ने चोरी की वारदात करनें वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों से चोरी की गई सिचाई की 02 मोटर पम्प कीमती 40 हजार रू0 की जप्त की गई

अलीराजपुर:- जोबट क्षेत्रान्तर्गत फरियादी रामसिहं पिता नरसिहं बघेल जाति भील उम्र. 48 वर्ष निवासी ग्राम खेरवा भील फलिया ने चौकी खटटाली मे रिपोट किया कि दिनाकं 15.10.22 (शनिवार) को फरियादी और उसके काका कुवंरसिहं पिता भुरसिहं की पांच हार्स पावर की 2 मोटर फरियादी रामसिंह के कुएं पर सिचाई हेतु लगी हुई थी। अगले दिन सुबह फरियादी और कुवंरसिहं मोटर चालु करने कुए पर जाकर देखा तो कुएं से फरियादी की और उसके काका कुवंरसिंह की मोटर कुएं पर नही थी, जो कोई अज्ञात बदमाश 02 मोटर पम्प रात्री मे चुरा ले गये। दोनो ने अपनी-अपनी मोटरो को गावं व आसपास के गावों मे तलाश किया जो नही मिली। पश्चात फरियादी रामसिंह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 496/2022, धारा 379 का अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर घटना को अनुसंधान में लिया गया।

अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री एस.आर.सेन्गर व एसडीओपी जोबट श्री नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी उऩि आर0एस0 मकवाना के अधीनस्थ टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार घटना दिनांक से गंभीरता से प्रायास किये जानें के फलस्वरूप उक्त घटना के अज्ञात आरोपियों के बारें में अपने मुखबीर तंत्र से जानकारी प्राप्त होनें पर संदेही राहुल पिता नवलसिंह, निवासी ग्राम खेरवा से गंभीरता एवं सख्ती से पूछताछ करनें पर आरोपी राहुल के द्वारा अपने अन्य ग्राम अबगारी के साथियों अजय सिंह पिता समरू भील, असमिल पिता बारम भील, कैलाश पिता सुंदर सिंह के साथ मिलकर फरियादी के कुंए पर लगी 02 मोटर पम्प कुल कीमती 40 हजार रू0 की चुराई गई थी, जो आरोपीगणों से जप्त कर आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक शमनोज कुमार सिह द्वारा खटटाली पुलिस टीम के प्रभारी उनि आर0एस0मकवाना एवं इनके अधीनस्थ टीम के अन्य सदस्य सउनि सुरेन्द्र सिसोदिया, प्रआर गरवरसिंह, आर माधोसिंह, आर गणेश एवं सैनिक संजय को उक्त सराहनीय कार्य के लिये टीम के उत्सावर्धन हेतु पृथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

फरि.रामसिहं पिता नरसिहं बघेल जाति भील उम्र. 48 वर्ष निवासी ग्राम खेरवा भील फलिया ने रिपोट्र किया कि दिनाकं 15.10.22 (शनिवार) को मेरी और मेरे काका कुवंरसिहं पिता भुरसिहं की पाचं हार्स पावर की 2 मोटर मेरे कुवां पर लगी हुई थी अगले दिन सुबह मै और कुवंरसिहं मोटर चालु करने कुवां पर गए देखा तो कुवां मे मेरी और मेरे काका कुवंरसिंह की मोटर नही थी कोई अज्ञात बदमाश मेरी व काका कुवंरसिंह की पानी की मोटरे रात्री मे चुराकर ले गया बाद हम दोनो ने अपनी अपनी मोटरो को गावं व आसपास के गावों मे तलाश किया नही मिली। फरि0 की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

 

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |