Ad 1

चौकी बालसमुद थाना नागलवाडी पुलिस एक व्यक्ति को अवेध शराब आईसर में भरकर 670 पेटी ले जाते पकड़ा

सद्दाम हाशमी की रिपोर्ट ✍🏻

बड़वानी/बालसमद दिनांक 07/06/2023 को पुलिस चौकी बालसमुद थाना नागलवाडी पर मुखबिर सुचना प्राप्त हूई कि इन्दौर तरफ से आईसर क्रं.MP-46-H-1368 में अवैध रुप से अंग्रेजी शराब की पेटियाँ भर कर आ रही है सूचना पर पुलिस अधीक्षक, पुनित गेहलोद के निर्देशन में तथा अतिरिक्त आर.डी.प्रजापति एवं एस.डी.ओ.पी सेंधवा कमलसिंह चौहान, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागलवाडी निरीक्षक सोनल सिसोदिया व्दारा टीम गठित की गई

जिसमे चौकी प्रभारी बालसमुद माधव पाटीदार, . चम्पालाल संदीप शामिल किये गये टीम द्रवारा घेराबंदी कर अवेध शऱाब ले जा रहे आईसर क्रं.MP-46-H-1368 को रोक कर नाम पता पुछते अपना नाम लोकेश पिता नानूराम मोरे जाति कोली निवासी हरिबड थाना अंजड जिला बडवानी बताया आईसर ट्रक को चेक करते उसमे 670 पेटिंयाँ अंग्रेजी बियर शराब जिसमे 8040 लीटर शराब मिली जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया l

विशेष भुमिका

चौकी प्रभारी बालसमुद माधव पाटीदार, संदीप ,प्र.आर. चंम्पालाल रोहित का सराहनीय योगदान रहा ।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |